Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Trident Techlabs IPO Price 35 rupee now crossed 1400 rupee delivered 3800 Percent return in one year

35 रुपये से ₹1400 के पार यह छोटकू शेयर, एक साल में 3800% की तूफानी तेजी

  • ट्राइडेंट टेकलैब्स के शेयर एक साल से कुछ ज्यादा समय में 35 रुपये से बढ़कर 1400 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में 3800% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1670 रुपये है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on

एक छोटी कंपनी ट्राइडेंट टेकलैब्स के शेयर एक साल से बाजार में धमाल मचाए हुए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 35 रुपये से बढ़कर 1400 रुपये के पार पहुंच गए हैं। ट्राइडेंट टेकलैब्स (Trident Techlabs) के शेयर शुक्रवार को 1450 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने एक साल से कुछ ज्यादा समय में निवेशकों को 3800 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। ट्राइडेंट टेकलैब्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1670 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 157.10 रुपये है।

35 रुपये से 1400 के पार पहुंच गए कंपनी के शेयर
ट्राइडेंट टेकलैब्स (Trident Techlabs) का आईपीओ दांव लगाने के लिए 21 दिसंबर 2023 को खुला था और यह 26 दिसंबर 2023 तक ओपन रहा। कंपनी के आईपीओ में शेयर का दाम 35 रुपये था। ट्राइडेंट टेकलैब्स के शेयर 29 दिसंबर 2023 को 98.15 रुपये पर लिस्ट हुए थे। कंपनी के शेयर 17 जनवरी 2025 को 1450 रुपये पर जा पहुंचे हैं। 35 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले ट्राइडेंट टेकलैब्स के शेयर 3800 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं।

ये भी पढ़ें:4 दिन में 100% से ज्यादा उछला भाव, 290 रुपये से 600 रुपये के पार पहुंचा शेयर

कंपनी के आईपीओ पर लगा था 763 गुना दांव
ट्राइडेंट टेकलैब्स (Trident Techlabs) के आईपीओ में टोटल 763.3 गुना दांव लगा था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 1059.43 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 854.37 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। ट्राइडेंट टेकलैब्स के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 117.91 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 4000 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को एक लॉट के लिए 1,40,000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा।

ये भी पढ़ें:31000% से अधिक का रिटर्न देने वाले स्टॉक को क्यों बेचने लगे हैं निवेशक?

कंपनी का बिजनेस
ट्राइडेंट टेकलैब्स (Trident Techlabs) की शुरुआत साल 2000 में हुई है। कंपनी एयरोस्पेस, डिफेंस, ऑटोमोटिव, टेलिकम्युनिकेशंस, सेमीकंडक्टर और पावर डिस्ट्रीब्यूशन इंडस्ट्रीज को टेक्नोलॉजी-बेस्ड सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें