Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Wipro reported 3003 crore rupee consolidated net Profit in June Quarter Stock rallied 33 Percent in one year

Wipro को 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा, साल भर में 33% चढ़े कंपनी के शेयर

  • विप्रो को जून 2024 तिमाही में 3003 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का प्रॉफिट 4.6% बढ़ा है। विप्रो के शेयर पिछले एक साल में 33% से ज्यादा चढ़ गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 19 July 2024 04:59 PM
share Share

दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो को 30 जून 2024 को खत्म हुई तिमाही में 3003 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले विप्रो का मुनाफा 4.6 पर्सेंट बढ़ा है। विप्रो को पिछले साल की जून तिमाही में 2870 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। विप्रो के शेयर शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2.78 पर्सेंट की गिरावट के साथ 557.25 रुपये पर बंद हुए हैं। दिन के कारोबार के दौरान विप्रो के शेयर 52 हफ्ते के नए हाई 580 रुपये पर भी पहुंचे।

कंपनी के रेवेन्यू में 4% की गिरावट
चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में विप्रो (Wipro) का रेवेन्यू 21964 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का रेवेन्यू 4 पर्सेंट घटा है। पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में विप्रो का रेवेन्यू 22831 करोड़ रुपये था। 30 सितंबर 2024 को खत्म होने वाली तिमाही के लिए अपने गाइडेंस में विप्रो ने कहा है कि आईटी सर्विसेज बिजनेस सेगमेंट का रेवेन्यू 2600 से 2652 मिलियन डॉलर की रेंज में रह सकता है।

ये भी पढ़ें:Microsoft का सर्वर डाउन, एयरपोर्ट पर हाथ से लिखकर करवाया गया चेक-इन

एक साल में 33% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
विप्रो के शेयर पिछले एक साल में 33 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 19 जुलाई 2023 को 417.80 रुपये पर थे। विप्रो के शेयर 19 जुलाई 2024 को 557.25 रुपये पर बंद हुए हैं। विप्रो के शेयरों में पिछले 3 महीने में 25 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। पिछले 4 साल में विप्रो के शेयरों में 113 पर्सेंट की तेजी आई है। आईटी कंपनी के शेयर 17 जुलाई 2020 को 261.50 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 19 जुलाई 2024 को 557.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। विप्रो के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 580 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 375 रुपये है।

ये भी पढ़ें:Yes Bank के शेयर 3% लुढ़के, 20 जून को आने वाली खबर से पहले सहमे निवेशक!

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें