Microsoft का सर्वर डाउन, एयरपोर्ट पर हाथ से लिखकर करवाया गया चेक-इन
- Microsoft: माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर शुक्रवार की सुबह डाउन हो गया। जिसकी वजह से भारत सहित दुनिया भर में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट से लेकर स्टॉक एक्सचेंज तक की सर्विसेज प्रभावित हुई हैं।
Microsoft: दुनिया भर में इस समय माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एयरपोर्ट से लेकर स्टॉक एक्सचेंज तक हर जगह लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। भारत में भी कई एयपोर्ट्स की सर्विसेज माइक्रोसॉफ्ट के सिस्टम्स की वजह से प्रभावित हुई हैं।
बेंगलुरू में इंडिगो, अकासा और स्पाइस जेट की एयरलाइन टर्मिनल एक पर प्रभावित हुई हैं। वहीं, टर्मिनल 2 पर एयर इंडिया एक्सप्रेस को दिक्कत हुई। कामन यूज टर्मिनल इक्विपमेंट (CUTE) और कामन यूज सेल्फ सर्विसेज (CUSS) सिस्टम्स भी आज प्रभावित रहे हैं।
मैनुअल चेक
सर्वर डाउन की वजह से इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइस जेट और अकासा ने मैनुअल चेक किया है। एयरलाइन कंपनियों की कोशिश रही कि यात्रियों को इस समस्या से ज्यादा दिक्कतों का सामाना ना करना पड़े। दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए पहले पहुंचने को कहा गया है। बता दें, इस पूरे मसले पर सरकार एक्टिव नजर आई।
क्या कुछ कहा है मंत्री ने?
आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस वैश्विक समस्या के बीच माइक्रोसॉफ्ट और उनके एसोसिएट्स के साथ सम्पर्क में है। इन समस्या के कारणों का पता लगाया जा चुका है। समाधान के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। NIC नेटवर्क इससे प्रभावित नहीं है।
अकाया ने ट्वीट के जरिए दी ये जानकारी
अकासा एयर ने लिखा कि अकासा एयर ने एक्स पर लिखा कि हमारी कुछ बुनियादी सुविधाएं जैसे बुकिंग, चेक-इन जैसी ऑनलाइन सेवाएं अस्थायी रूप से अनुपलब्ध रहेंगी। कंपनी ने कहा है कि हम मैनुअल चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं। कंपनी ने दिल्ली एयरपोर्ट पर लोगों को जल्दी पहुंचने के लिए कहा है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।