Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Wind Energy Share may go up to 40 percent check suzlon and inoxwind energy stocks

2 एनर्जी शेयर के बढ़ने वाले हैं भाव, दांव लगाने पर होगा बड़ा मुनाफा, एक का ₹53 पर जाएगा भाव

  • Wind Energy Share: अगर आप किसी एनर्जी शेयर पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आप सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड और आईनॉक्स विंड लिमिटेड के शेयर पर नजर रख सकते हैं।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 29 May 2024 08:01 AM
share Share

Wind Energy Share: अगर आप किसी एनर्जी शेयर पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आप सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड और आईनॉक्स विंड लिमिटेड के शेयर पर नजर रख सकते हैं। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नुवामा के अनुसार, सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड और आईनॉक्स विंड लिमिटेड के शेयर मौजूदा स्तर से 43% तक बढ़ सकते हैं। नुवामा के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2030 तक विंड एनर्जी की मांग में जबरदस्त तेजी देखी जा सकती है।

क्या है टारगेट प्राइस?

नुवामा ने सुजलॉन पर "बाय" रेटिंग दी है और ₹53 के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू किया। इसका मतलब है कि मंगलवार के बंद प्राइस 43.96 से 20% की संभावित बढ़ोतरी हो सकती है। आज बुधवार को सुजलॉन एनर्जी के शेयर में 4% से अधिक की तेजी देखी गई है और यह शेयर इंट्रा डे में 45.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

नुवामा ने आईनॉक्स विंड पर "बाय" रेटिंग और ₹193 के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज भी शुरू किया है। यानी इसमें 43% की तेजी आ सकती है। बता दें कि आज आईनॉक्स विंड के शेयर में गिरावट है और यह 134.15 के इंट्रा डे लो पर पहुंच गया था।

 

ये भी पढ़े:₹741 पर आया था IPO, अब ₹1550 पर जाएगा भाव, लगा 20% का अपर सर्किट

सुजलॉन पर ब्रोकरेज की राय

बता दें कि पवन टरबाइन जेनरेटर बाजार में सुजलॉन 30% के करीब बाजार हिस्सेदारी के साथ बाजार में प्रमुख है। यह भारत में केवल दो पवन ईपीसी आपूर्तिकर्ताओं में से एक है। ब्रोकरेज ने यह कहा कि सुजलॉन विंड टर्बाइन जेनरेटर में अपने बाजार नेतृत्व को बनाए रखने में सक्षम है। इससे इसकी ऑर्डर बुक और मुनाफा वित्तीय वर्ष 2024 से 2027 के दौरान क्रमशः 21% और 61% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़ सकता है।

ये भी पढ़े:66 पैसे के शेयर को खरीदने की मची लूट, लगा 10% का अपर सर्किट, इस खबर का असर

आईनॉक्स विंड पर ब्रोकरेज की राय

आईनॉक्स विंड के मामले में नुवामा ने कहा कि वार्षिक विंड डिमांड 12 गीगावॉट से अधिक हो रही है। इसमें कहा गया है कि आईनॉक्स विंड ने डाउन-साइकल में लगभग 15% की बाजार हिस्सेदारी का बचाव किया। नुवामा को उम्मीद है कि ऋण-इक्विटी में कमी, इसकी ईपीसी क्षमता और ओएंडएम सेवाओं में 30% से अधिक के ईबीआईटीडीए मार्जिन के कारण आईनॉक्स विंड की ऑर्डर बुक और राजस्व 44% और 73% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़ेगा।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें