66 पैसे के शेयर को खरीदने की मची लूट, लगा 10% का अपर सर्किट, इस खबर का असर
- RGF Capital Markets share: सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में बिकवाली वाला माहौल था। हालांकि, इस माहौल के बीच भी कुछ पेनी शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली।
RGF Capital Markets share: सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में बिकवाली वाला माहौल था। हालांकि, इस माहौल के बीच भी कुछ पेनी शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली। ऐसा ही एक शेयर नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी आरजीएफ कैपिटल मार्केट्स का है। ट्रेडिंग के दौरान आरजीएफ कैपिटल मार्केट्स के शेयर पर निवेशक टूट पड़े और इसमें 10% का अपर सर्किट लगा।
शेयर का हाल
बुधवार को शेयर अपनी पिछली क्लोजिंग 0.66 पैसे के मुकाबले 0.72 पैसे पर पहुंच गया। बीते साल नवंबर महीने में शेयर 1.23 रुपये के स्तर तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, दिसंबर महीने में शेयर 0.39 पैसे के निचले स्तर पर पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
आरजीएफ कैपिटल मार्केट्स के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक प्रमोटर के पास कंपनी की 24.98 फीसदी हिस्सेदारी है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स की बात करें तो 75.02 फीसदी हिस्सेदारी है। इस कंपनी में प्रमोटर सागर मल नहाट की 6 फीसदी हिस्सेदारी या 89,98,655 शेयर हैं। इसके अलावा कंपनी में शार्प इन्वेस्टमेंट की 4.71 फीसदी हिस्सेदारी है। इसी तरह, CARAVAN व्यापार प्राइवेट लिमिटेड के पास 3.47 फीसदी स्टेक है।
कंपनी के तिमाही नतीजे
मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में आरजीएफ कैपिटल मार्केट्स का प्रॉफिट 118.18% बढ़कर 0.24 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान यह 0.11 करोड़ रुपये था। मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में बिक्री 80.00% बढ़कर 0.27 करोड़ रुपये हो गई, जबकि मार्च 2023 तिमाही में यह 0.15 करोड़ रुपये था। मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में बिक्री 93.75% बढ़कर 0.31 करोड़ रुपये हो गई, जबकि मार्च 2023 को समाप्त वर्ष के दौरान यह 0.16 करोड़ रुपये थी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।