Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Concord Biotech share hits 20 percent upper circuit expert bullish

₹741 पर आया था IPO, अब ₹1550 पर जाएगा भाव, लगा 20% का अपर सर्किट

  • Concord Biotech share price: पिछले लगातार चार सेशंस में नुकसान झेलने के बाद आज बुधवार को कॉनकॉर्ड बायोटेक के शेयर में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 29 May 2024 12:22 PM
share Share

Concord Biotech share price: पिछले लगातार चार सेशंस में नुकसान झेलने के बाद आज बुधवार को कॉनकॉर्ड बायोटेक के शेयर में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया। आज कंपनी के शेयर ₹1,670 पर खुले थे। हालांकि, स्टॉक ने बढ़त कम कर दी और सुबह 9:45 बजे के आसपास 7.14 प्रतिशत बढ़कर ₹1491 पर कारोबार किया था। उस समय इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स 0.33 फीसदी गिरकर 74,920 पर था। ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्टॉक को 'कम' से 'ऐड' में अपग्रेड कर दिया। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस ₹1,550 कर दिया है।

मार्च तिमाही के नतीजे

कॉनकॉर्ड बायोटेक ने 23 मई को पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में ₹91.50 करोड़ के लाभ के मुकाबले Q4FY24 के लिए लगभग 4 प्रतिशत सालाना (YoY) ₹95.02 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया। समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर ₹318.97 करोड़ हो गया। यह Q4FY23 में ₹272.59 था। तिमाही नतीजों के ठीक अगले कारोबारी सत्र में स्टॉक लगभग आधा प्रतिशत गिर गया। 27 और 28 मई को अगले दो सत्रों में स्टॉक क्रमशः लगभग 1 प्रतिशत और 3 प्रतिशत से अधिक गिर गया था।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान की GDP से डबल LIC की संपत्ति, 3 देश मिलकर भी नहीं कर सकते बराबरी
ये भी पढ़ें:66 पैसे के शेयर को खरीदने की मची लूट, लगा 10% का अपर सर्किट, इस खबर का असर

कॉनकॉर्ड बायोटेक शेयर प्राइस

कॉनकॉर्ड बायोटेक के शेयर की कीमत लगभग 9 महीनों में 88 प्रतिशत तक बढ़ गई है। स्टॉक की लिस्टिंग 18 अगस्त, 2023 को हुई थी। 28 मई 2024 को यह बीएसई पर ₹1,391.80 पर बंद हुआ था, जो कि इसके इश्यू प्राइस ₹741 प्रति शेयर से 87.8 प्रतिशत अधिक है। मई में अब तक स्टॉक दबाव में रहा है। पिछले सत्र के समापन तक, इस महीने इसमें 16 प्रतिशत की गिरावट थी। इस साल 30 अप्रैल को स्टॉक अपने 52-सप्ताह के हाई ₹1,711.95 पर पहुंच गया था। कंपनी का मार्केट कैप 15,696.62 करोड़ रुपये हो गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें