Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़where to invest in mutual funds is this the right time to invest in sectoral funds

म्यूचुअल फंड में कहां करें निवेश, क्या सेक्टोरल फंड में इन्वेस्टमेंट का है यह सही मौका

  • निप्पॉन इंडिया पावर एंड इंफ्रा फंड पिछले एक साल में 82.73 पर्सेंट रिटर्न दिया है। आईसीआईसीआई, एक्सिस और आदित्य बिड़ला के सेक्टोरल फंडों ने भी निवेश पर दोहरे अंकों का रिटर्न दिया है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान Fri, 26 July 2024 05:15 AM
share Share
पर्सनल लोन

अगर आप म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आपके लिए सेक्टोरल फंड बेहतर साबित हो सकते हैं। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो 8 कोर इंडस्ट्री का मिला जुला इंडेक्स वित्त वर्ष 24 (अप्रैल-मार्च) के लिए 157.8 रहा, जबकि वित्त वर्ष 23 (अप्रैल-मार्च) के लिए यह 146.7 था। अप्रैल 2024 के महीने को लें तो यही मिला जुला इंडेक्स 160.5 था। जून 2024 में सकल वस्तु एवं सेवा कर राजस्व (Gross Goods and Services Tax revenue) का कलेक्शन रिकॉर्डतोड़ 1.74 लाख करोड़ रुपये था। इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और टेक्नलाजिकल इनोवेशन में तेजी से प्रगति मिलाकर देखें तो आप जान जाएंगे कि भारत का समय आ गया है।

पिछले एक साल में 82.73 पर्सेंट रिटर्न: थीम आधारित सेक्टोरल फंडों में निवेश करने का अवसर तो बनता ही है। पावर, इंफ्रा, बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं, इन्वोशन और उपभोग थीम में निवेश से रिटर्न में शानदार वृद्धि देखने को मिल सकती है। निप्पॉन इंडिया पावर एंड इंफ्रा फंड का उदाहरण लें, जिसने पिछले एक साल में 82.73 पर्सेंट रिटर्न दिया है। फंड हाउस के फार्मा और कंजम्पशन फंड ने भी क्रमशः 40.92 पर्सेंट और 39.34 पर्सेंट रिटर्न दिया है। निप्पॉन इंडिया इनोवेशन फंड ने 10 महीने पहले लॉन्च होने के बाद से 47.92 पर्सेंट रिटर्न दिया है, जबकि निप्पॉन इंडिया बैंकिंग फंड ने 25.95 पर्सेंट रिटर्न दिया है। इन बास्केट्स में आईसीआईसीआई, एक्सिस और आदित्य बिड़ला के सेक्टोरल फंडों ने भी निवेश पर दोहरे अंकों का रिटर्न दिया है।

किस सेक्टोरल फंड ने कितना दिया रिटर्न

अगर आप प्रमुख सेक्टर फंडों में कैटेगरी के रिटर्न को देखें तो इंफ्रास्ट्रक्चर ने 46.05 पर्सेंट, कंजम्पशन फंड ने 47 पर्सेंट, फार्मा फंड ने 47.06 पर्सेंट और टेक्नोलॉजी आधारित फंड ने 30 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। कुल मिलाकर, पिछले एक साल में सेक्टोरल फंड्स ने निवेश पर 44.40 पर्सेंट रिटर्न दिया है।

क्या कह रहे एक्सपर्ट

रणनीतिक रूप से तैयार किए गए इन फंडों में निवेश करके निवेशक न केवल सेक्टर-स्पेसिफिक ग्रोथ से लाभान्वित हो सकते हैं, बल्कि भारत की दमदार आर्थिक प्रगति में भी योगदान दे सकते हैं। वेल्थवॉल्ट रिसर्च एंड एनालिटिक्स प्राइवेट लिमिटेड के विकास भट्टू कहते हैं कि पिछले एक साल में सभी प्रमुख सेक्टोरल फंड्स में निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला है। मजबूत इंडिकेटर और सरकार की नीतिगत पहलों को देखते हुए अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाना और इंफ्रास्ट्रक्चर, वित्तीय सेवाओं और इनोवेशन फंड्स में निवेश करना समझदारी है। हालांकि, ये आपके नॉन-कोर पोर्टफोलियो का हिस्सा हो सकते हैं।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें