Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Welspun Corp bagged two orders worth rs 1300 crore from America this is the effect on the shares

इस कंपनी को अमेरिका से मिले ₹1,300 करोड़ के दो ऑर्डर, शेयर पर ये हुआ असर

  • Welspun Corp Share Price: वेलस्पन कॉर्प को अमेरिका में दो बड़े ऑर्डर मिले हैं, जिनकी कुल कीमत ₹1,300 करोड़ है। शेयर मार्केट में गिरावट के तूफान के बावजूद वेलस्पन केवल 0.56 पर्सेंट नीचे 729.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। सुबह यह 745 रुपये पर खुला था।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 11:53 AM
share Share

Welspun Corp Share Price: वेलस्पन कॉर्प को अमेरिका में दो बड़े ऑर्डर मिले हैं, जिनकी कुल कीमत ₹1,300 करोड़ है। ये ऑर्डर नेचुरल गैस पाइपलाइन परियोजनाओं के लिए कोटेड HSAW पाइप की सप्लाई के लिए है। इन्हें वित्त वर्ष 26 में पूरा करना है। शेयर मार्केट में गिरावट के तूफान के बावजूद वेलस्पन केवल 0.56 पर्सेंट नीचे 729.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। सुबह यह 745 रुपये पर खुला था, लेकिन मार्केट की गिरावट के चपेट में आ गया। बता दें सेंसेक्स आज 1400 से अधिक अंकों का गोता लगाकर 78000 के करीब आ गया था। जबकि, निफ्टी 450 अंकों से अधिक टूट चुका है।

अमेरिकी मार्केट के लिए आउटलुक पॉजिटिव

कंपनी ने कहा कि अमेरिकी मार्केट के लिए उसका आउटलुक पॉजिटिव है। कुछ और परियोजनाओं में भाग लिया है और कुछ अतिरिक्त परियोजनाओं में अनुकूल स्थिति में है। पिछले महीने कंपनी को प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना के लिए कोटेड HSAW पाइप की सप्लाई के लिए अमेरिका में ₹2,400 करोड़ का ऑर्डर मिला था। कंपनी ने कहा कि यह ऑर्डर चालू वित्त वर्ष और वित्तीय वर्ष 2026 में पूरा किया जाएगा। इससे एक दिन पहले इसे कोटेड LSAW पाइप और बेंड की सप्लाई के लिए मध्य पूर्व से एक ऑर्डर मिला था।

ये भी पढ़ें:क्यों क्रैश हुआ शेयर मार्केट, इसके पीछे ये 4 कारण, 7 लाख करोड़ से अधिक डूबे
ये भी पढ़ें:शेयर मार्केट में भूचाल, सेंसेक्स ने 1300 से अधिक अंकों का लगाया गोता

इस साल अब तक शेयर में 27% की तेजी

वेलस्पन कॉर्प ने कहा कि सोमवार का ऑर्डर मिलने के बाद भारत और अमेरिका में उसके लाइन पाइप ऑर्डर का कुल मूल्य ₹1,348 करोड़ हो गया है। कंपनी ने बताया कि ऑर्डर वित्त वर्ष 25 और वित्त वर्ष 26 के दौरान पूरे किए जाएंगे। इस साल अब तक शेयर में 27% की तेजी आई है। एक साल में इसने 62 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें