Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 4 November nse bse sensex nifty top gainers losers

Share Market: शेयर मार्केट में भूचाल, निफ्टी 24,000 के नीचे हुआ बंद, सेंसेक्स 941 अंक लुढ़का

  • Share Market Updates 4 November: शेयर मार्केट भूचाल के साथ ही सोमवार को भारतीय रुपया भी रिकॉर्ड स्तर पर सबसे कमजोर स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स 941 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 24,000 के नीचे बंद हुआ है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 03:51 PM
share Share

Stock Market Updates: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी 24,000 के नीचे बंद हुआ है। निफ्टी50 आज 1.27 प्रतिशत या 309 अंक की गिरावट के साथ 23,995.35 पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 1.18 प्रतिशत या फिर 941.88 अंक की गिरावट के साथ 78,782.24 पर बंद हुआ है।

ये भी पढ़ें:5 महीने में मल्टीबैगर बना यह स्टॉक, निवेशकों को हुआ 200% से अधिक का फायदा

सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में से आज महज 5 कंपनियों के शेयर हरे निशान के ऊपर बंद हुए हैं। सबसे अधिक गिरावट एशियन पेंट्स में देखने को मिली है। यह स्टॉक 3.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है। रिलायंस के शेयरों का प्रदर्शन इस साल खराब रहा है।

एनएसई में आज 134 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। वहीं, 120 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है। वहीं, 75 कंपनियां 52 वीक हाई पर पहुंचने में सफल रही हैं।

1:40 PM Share Market Live Updates 4 November: शेयर मार्केट भूचाल के साथ ही सोमवार को भारतीय रुपया भी रिकॉर्ड स्तर पर सबसे कमजोर स्तर पर पहुंच गया। क्योंकि, स्थानीय शेयरों से लगातार निकासी ने मुद्रा पर दबाव डालना जारी रखा। डॉलर के मुकाबले रुपया 84.1050 के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले सप्ताह 84.0950 के अपने पिछले रिकॉर्ड निचले स्तर से थोड़ा आगे था। एफआईआई की बिकवाली के कारण रुपया नए निचले स्तर पर पहुंच सकता है। बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 इक्विटी इंडेक्स में आज 1.5% से अधिक की गिरावट आई, जो विदेशी निवेशकों द्वारा संभावित बिकवाली और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों से पहले सतर्कता के दबाव में था।

11:06 AM Share Market Live Updates 4 November: शेयर मार्केट भूचाल के बीच सेंसेक्स 1374 अंकों का गोता लगाकर 78349 के लेवल पर आ गया है। निफ्टी में 445 अंकों की भारी गिरावट है। यह 24000 से नीचे 23859 के लेवल पर आ गया है।

10:35 AM Share Market Live Updates 4 November: शेयर मार्केट में आई सुनामी के बीच सेंसेक्स 1125 अंकों का गोता लगाकर 78598 के लेवल पर आ गया है। निफ्टी 372 अंकों की भारी गिरावट है। यह 24000 से नीचे 23931 के लेवल पर आ गया है।

10:05 AM Share Market Live Updates 4 November: सेंसेक्स 900 से अधिक अंकों का गोता लगाकर 78794 पर आ गया है। निफ्टी भी गिरावट का 294 अंकों की भारी गिरावट के साथ 24009 के लेबल पर आ गया है। इस भूचाल में महिंद्रा एंड महिंद्रा, डॉक्टर रेड्डी लैब्स, सिप्ला, टेक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक ही हरे निशान पर हैं।

9:42 AM Share Market Live Updates 4 November: शेयर मार्केट में भूचाल के बीच सेंसेक्स 800 से अधिक अंकों का गोता लगाकर 78900 पर आ गया है। निफ्टी भी गिरावट का दोहरा शतक लगाकर 24035 के लेबल पर आ गया है। निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल हैं। सबसे अधिक गिरावट निफ्टी ऑयल एंड गैस में 2.42 फीसद की है। निफ्टी मीडिया इंडेक्स में भी इतनी ही गिरावट है। बैंक निफ्टी, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी, कंज्यूर ड्यूराबेल्स समेत सभी सेक्टोरल इंडेक्स में चौतरफा गिरावट है।

ये भी पढ़ें:₹3.53 वाले शेयर ने 3 दिन में दिया ₹48488 का मुनाफा, क्या आपने खरीदा

9:42 AM Share Market Live Updates 4 November: शेयर मार्केट में भूचाल आ गया है। सेंसेक्स 739 अंकों को का गोता लगाकर 78984 पर आ गया है। निफ्टी भी गिरावट का दोहरा शतक लगाकर 24080 के लेबल पर आ गया है। बजाज ऑटो में 4 फीसद से अधिक की गिरावट है। सन फार्मा, हीरो मोटो कॉर्प, बीपीसीएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी निफ्टी टॉप लूजर में हैं।

9:15 AM Share Market Live Updates 4 November: शेयर मार्केट की शुरुआत आज सप्ताह के पहले दिन बेहद सुस्त रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 10.98 अंक नीचे 79713 पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 11 अंकों की बढ़त के साथ 24315 से आज के दिन की शुरुआत की।

Share Market Live Updates 4 November: ग्लोबल मार्केट में सतर्कता के बाद इस सप्ताह के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के लिए संकेत अच्छे नहीं हैं। क्योंकि गिफ्ट निफ्टी आज 24,313 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 70 अंकों की गिरावट है। यह संकेत भारतीय शेयर बाजार के लिए अच्छे नहीं हैं।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार पिछले सप्ताह उच्च स्तर पर बंद हुआ। इस सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों पर अनिश्चितता और अमेरिकी फेडरल रिजर्व नीति से बाजारों में उतार-चढ़ाव की संभावना है। अमेरिकी नौकरियों के आंकड़े जारी होने के बाद, निवेशक बड़े पैमाने पर दांव पर अटक गए कि केंद्रीय बैंक नवंबर में दरों में 25 आधार अंकों की कटौती करेगा।

ये भी पढ़ें:3 एक्सपर्ट्स ने आज इन 8 शेयरों पर दांव लगाने की दी है सलाह, खरीदना चाहेंगे आप?

आज के लिए क्या हैं ग्लोबल संकेत

एशियन मार्केट का हाल: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर फैसले से पहले पिछले सप्ताह वॉल स्ट्रीट पर बढ़त के बाद एशियाई बाजारों में आज तेजी का रुख रहा। जापान के बाजार छुट्टी के कारण बंद थे। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.96 प्रतिशत चढ़ा ,जबकि कोस्डैक 2.24 प्रतिशत मजबूत हुआ। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कमजोर शुरुआत का संकेत दिया।

ये भी पढ़ें:अगर आपने भरवाया है इन लोगों से ITR तो होने वाली है दिक्कत

वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को उच्च स्तर पर बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 288.73 अंक या 0.69% बढ़कर 42,052.19 हो गया, जबकि एसएंडपी 500 23.35 अंक या 0.41% बढ़कर 5,728.80 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 144.77 अंक या 0.80% ऊपर 18,239.92 पर बंद हुआ। अमेजन के शेयर की कीमत 6.2% बढ़ी, जबकि एप्पल की कीमत 1.2% गिर गई। इंटेल के शेयरों में 7.8% और शेवरॉन के शेयरों में 2.8% की वृद्धि हुई।

एफपीआई आउटफ्लो

अक्टूबर में दर्ज एफपीआई आउटफ्लो भारतीय बाजारों में एक महीने में सबसे अधिक था। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के आंकड़ों के अनुसार एफपीआई ने 31 अक्टूबर को 94,017 करोड़ रुपये की भारतीय इक्विटी बेची और शुद्ध निकासी 96,358 करोड़ रुपये रही।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें