वॉरेन बफेट के बाद उनकी संपत्ति का क्या होगा? दिग्गज निवेशक ने बताया प्लान
- दुनिया के दिग्गज निवेशक और बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन वॉरेन बफेट परोपकार को लेकर हमेशा चर्चा में रहे हैं। वॉरेन बफेट दुनिया के सातवें सबसे अमीर शख्स हैं और ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक इनकी संपत्ति 150 बिलियन डॉलर है।
Warren Buffett Networth and Successor Plan: दुनिया के दिग्गज निवेशक और बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) के चेयरमैन वॉरेन बफेट परोपकार को लेकर हमेशा चर्चा में रहे हैं। वॉरेन बफेट दुनिया के सातवें सबसे अमीर शख्स हैं और ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक इनकी संपत्ति 150 बिलियन डॉलर है। अब वॉरेन बफेट ने अपने उत्तराधिकार योजनाओं के बारे में खुलासा किया है। अमेरिका के दिग्गज निवेशक ने 25 नवंबर को अपने परिवार के चार चैरिटी और फाउंडेशनों को 1.1 बिलियन डॉलर से अधिक के बर्कशायर हैथवे स्टॉक दान किए हैं। 94 साल के वॉरेन बफेट ने इस संबंध में लगभग 1,300 शब्दों का एक लेटर अपने शेयरधारकों के लिए लिखा है।
बफेट ने क्या कहा?
बफेट ने अपने लेटर में जीवन और मृत्यु पर अपने विचारों की खुलकर चर्चा की है। साथ ही संपत्ति बंटवारे को लेकर प्लान भी शेयर किया है। बफेट में अपने लेटर में अपनी पहली पत्नी सूसी के निधन पर विचार किया, जिनकी 2004 में मृत्यु हो गई थी। दंपति ने हमेशा सोचा था कि वह उनसे जीवित रहेंगी और उनकी संपत्ति के वितरण की देखरेख करेंगी, लेकिन परिस्थितियां बदल गईं। बफेट ने अपने लेटर में जिक्र किया कि कैसे वे लाइफटाइम साथ रहने के बारे में सोचते थे और उन्हें लगता था कि उनकी पत्नी हमेशा उनके साथ ही रहेंगी और यह तय करेंगी कि उनकी संपत्ति को कैसे बांटा जाए...लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया।
क्या है डिटेल
बफेट ने बर्कशायर हैथवे के 1,600 बर्कशायर की क्लास ए शेयरों को 24 लाख क्लास बी शेयरों में बदलने का ऐलान किया। इसे चार पारिवारिक फाउंडेशनों को बांटने का ऐलान किया गया। उन्होंने अपनी दिवंगत पत्नी के नाम पर बनी सुसान थॉम्पसन बफेट फाउंडेशन को (1,500,000 शेयर) और अपने बच्चों की फाउंडेशनों शेरवुड फाउंडेशन (300,000 शेयर), हॉवर्ड जी. बफेट फाउंडेशन (300,000 शेयर) और नोवो फाउंडेशन (300,000 शेयर) देंगे।
किसे बताया अपना उत्तराधिकार?
बफेट ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी वसीयत को अपडेट किया है कि उनकी मृत्यु के बाद उनकी बाकी की 99.5% संपत्ति कैसे वितरित की जाएगी। उन्होंने अपने बर्कशायर होल्डिंग्स को संभालने के लिए अपने तीन बच्चों- सूसी, होवी और पीटर पर भरोसा जताया है। बफेट ने कहा कि उन्हें अभी भी अपने परिवार में वंशवादी संपत्ति बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। बफेट ने कहा कि उनके बच्चे उनकी संपत्ति का भाग्य निर्धारित करने में सक्षम नहीं हैं, उनकी संपत्ति को बांटने में उनके बच्चों की पूरी जिंदगी गुजर जाएगी। इसलिए बफेट ने तीन संभावित उत्तराधिकारी ट्रस्टी भी नियुक्त किए हैं। हालांकि, उन्होंने उत्तराधिकारी की पहचान का खुलासा नहीं किया गया। बफेट ने साथी शेयरधारकों को लिखे अपने पत्र में कहा कि उनके बच्चे उन्हें जानते हैं और सहमत हैं कि वे अच्छे विकल्प होंगे। उन्होंने कहा है कि बाकी बची हुई संपत्ति उनकी मृत्यु के बाद दान कर दी जाएगी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।