Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़C2C Advanced Systems IPO Listing Postponed gmp crash How To Withdraw Your Application check process

108x सब्सक्रिप्शन: अब टाल दी गई है लिस्टिंग, IPO में पैसे लगाने वाले वापस ले सकते हैं आवेदन, चेक करें प्रोसेस

  • C2C Advanced Systems IPO: सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड आईपीओ को लिस्टिंग से पहले ही तगड़ा झटका लगा है। कंपनी शेयर बाजार रेगुलेटरी के निर्देश के बाद अपने शेयरों की लिस्टिंग टाल दी है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 08:21 PM
share Share
Follow Us on

C2C Advanced Systems IPO: सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड आईपीओ को लिस्टिंग से पहले ही तगड़ा झटका लगा है। कंपनी शेयर बाजार रेगुलेटरी के निर्देश के बाद अपने शेयरों की लिस्टिंग टाल दी है। बता दें कि C2C Advanced Systems के शेयर 29 नवंबर, 2024 को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने वाले थे। सेबी ने कंपनी के सामने दो शर्त रख दी है। पहली शर्त है कि कंपनी अपने बोर्ड में एक इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त करना होगा, जो कि अनिवार्य है। सेबी की दूसरी शर्त है कि कंपनी का ऑडिटर अपनी रिपोर्ट एनएसई या फिर सेबी को सौंपे। बता दें कि इस खबर के बाद इसका जीएमपी सीधे 60% क्रैश हो गया। पहले यह 109% तक का मुनाफा दिखा रहा था। इस इश्यू को 108 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया है। बता दें कि यह इश्यू निवेश के लिए 22 नवंबर से 26 नवंबर तक ओपन था।

क्या है डिटेल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, NSE और SEBI ने कंपनी को स्वतंत्र ऑडिटर नियुक्त करने और अपने वित्तीय खातों पर एक स्वतंत्र रिपोर्ट प्राप्त करने का निर्देश दिया है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसने अपने वित्तीय खातों की जांच के लिए पहले ही एक ऑडिटर नियुक्त कर दिया है। SEBI और NSE के निर्देश के बाद, C2C Advanced Systems ने एंकर निवेशकों सहित IPO निवेशकों को अपनी बोलियां वापस लेने का विकल्प प्रदान किया। IPO आवेदनों या बोलियों को वापस लेने की अंतिम तिथि 28 नवंबर शाम 3 बजे से पहले है। ऐसे में अगर आप भी अपना आवेदन वापस लेना चाहते हैं तो जान लीजिए क्या है प्रोसेस-

ये भी पढ़ें:लिस्टिंग से ठीक एक दिन पहले कंपनी ने की बड़ी डील, बावजूद डरा रहा GMP
ये भी पढ़ें:IPO हो तो ऐसा: 3 महीने में ही 1700% चढ़ गया भाव, अब भी खरीदने की मची है लूट

सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स आईपीओ के लिए बोलियां वापस लेने की प्रक्रिया इस प्रकार है:

स्टेप 1: निवेशक को आवेदन/बोली वापस लेने के लिए डेजिग्नेटेड इंटरमीडियरी (ब्रोकर, बैंक या अन्य रजिस्टर्ड संस्था) से संपर्क करना होगा।

स्टेप 2: विड्रॉल रिक्वेस्ट सबमिट करें।

स्टेप 3: एनएसई पोर्टल पर बोली कैंसिल करें। आपके अनुरोध के आधार पर डेजिग्नेटेड इंटरमीडियरी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पोर्टल पर आपकी बोली रद्द कर देगा।

स्टेप 4: रिसिप्ट लें: बोली कैंसिल करने की पुष्टि के रूप में डेजिग्नेटेड इंटरमीडियरी आपको एक रिसिप्ट देगा। इसे ट्रांजेक्शन रजिस्ट्रेशन स्लिप (TRS) के रूप में जाना जाता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें