Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Blockbuster IPO Owais Metal and Mineral Processing delivered huge 1700 percent return from IPO price rs 87

IPO हो तो ऐसा: 3 महीने में ही 1700% चढ़ गया भाव, अब भी खरीदने की मची है लूट, लगातार तेजी, ₹87 था भाव

  • Multibagger IPO: ओवैस मेटल और मिनरल प्रोसेसिंग का आईपीओ इसी साल मार्च महीने में आया था। इसका प्राइस बैंड 87 रुपये तय किया गया था। कंपनी के शेयरों की 187.4% प्रीमियम के साथ 250 रुपये पर लिस्टिंग हुई थी।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 06:58 PM
share Share
Follow Us on

Multibagger IPO: आईपीओ मार्केट के लिए साल 2024 बेहद शानदार रहा है। इस साल कई टेक्नोलॉजी, कंज्यूमर आइटम्स, ग्रीन एनर्जी और फाइनेंस सर्विसेज समेत विभिन्न सेक्टर्स की कंपनियों ने अनुकूल बाजार स्थितियों का लाभ उठाते हुए भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों में सफलतापूर्वक शुरुआत की है। स्विगी, हुंडई मोटर इंडिया, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, प्रीमियर एनर्जीज, फर्स्टक्राई, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और टीबीओ टेक जैसी हाई-प्रोफाइल कंपनियों ने अपने शेयरों को एक्सचेंजों पर लिस्ट किया है। ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, मेनबोर्ड और एसएमई दोनों कैटेगरीज में 302 कंपनियों ने इस साल अब तक सफलतापूर्वक फंड जुटाया है। 302 आईपीओ में से 204 आईपीओ अपने प्राइस बैंड से काफी ऊपर चढ़ गया है। आज हम आपको जिस आईपीओ की बात कर रहे हैं उसमें सबसे अधिक तेजी देखी गई। यह ओवैस मेटल और मिनरल प्रोसेसिंग (Owais Metal and Mineral Processing) का आईपीओ है।

1300% तक चढ़ गया भाव

ओवैस मेटल और मिनरल प्रोसेसिंग का आईपीओ इसी साल मार्च महीने में आया था। इसका प्राइस बैंड 87 रुपये तय किया गया था। कंपनी के शेयरों की 187.4% प्रीमियम के साथ 250 रुपये पर लिस्टिंग हुई थी। अब कंपनी के शेयर आज 26 नवंबर को 1,210 रुपये पर आ गया। यानी अब तक इसने करीबन 1300% का तगड़ा रिटर्न दिया है। बता दें कि इसका 52 वीक हाई प्राइस 1,569 रुपये है। इसे इसने 26 जून को ही टच किया था। यानी मार्च से जून तक में ही इसने अपने निवेशकों को 1700% से अधिक का रिटर्न दिया है। बता दें कि यह एसएमई कंपनी का आइपीओ था और इसे एनएसई पर लिस्ट किया गया था।

ये भी पढ़ें:IPO प्राइस से 90% चढ़ गया शेयर, अब एक्सपर्ट बोले- 40% और बढ़ेगा, खरीदने की लूट
ये भी पढ़ें:अडानी के इस शेयर में हाहाकार, लगातार बेचने की लगी है होड़, आज भी शेयर क्रैश

कंपनी का कारोबार

ओवैस मेटल एंड मिनरल प्रोसेसिंग लिमिटेड विभिन्न मेटल्स और मिनरल्स का निर्माता और प्रोसेसर है। इसकी प्रोडक्ट्स चेन में मैंगनीज ऑक्साइड (एमएनओ), एमसी फेरो मैंगनीज, लकड़ी चारकोल विनिर्माण, और फेरो मिश्र धातु, क्वार्ट्ज और मैंगनीज अयस्क जैसे खनिजों का प्रोसेसिंग शामिल है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें