10 दिन में ही दोगुना हुआ पैसा, 1503 रुपये से 3000 रुपये के पार पहुंचा यह सोलर शेयर
- वारी एनर्जीज के आईपीओ में शेयर का दाम 1503 रुपये था। कंपनी के शेयर 4 नवंबर 2024 को 3015 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में 10 दिन में ही निवेशकों का पैसा दोगुना हो गया है। वारी एनर्जीज का IPO 21 अक्टूबर 2024 को खुला था।
मार्केट में भूचाल के बीच सोलर कंपनी वारी एनर्जीज के शेयर जबरदस्त दम दिखा रहे हैं। वारी एनर्जीज के शेयर सोमवार को BSE में 4 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 3015 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। वारी एनर्जीज के शेयरों ने 10 दिन में ही निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। सोलर कंपनी के शेयर 10 दिन में 100 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। कंपनी का मार्केट कैप भी 85,700 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
10 दिन में 1503 रुपये से 3000 रुपये के पार पहुंचे शेयर
वारी एनर्जीज (Waaree Energies) का आईपीओ 21 अक्टूबर 2024 को खुला था और यह 23 अक्टूबर तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 1503 रुपये था। वारी एनर्जीज के शेयर 28 अक्टूबर 2024 को BSE में 2550 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग वाले दिन कंपनी के शेयर 2336.80 रुपये पर बंद हुए। इधर कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। वारी एनर्जीज के शेयर 4 नवंबर 2024 को 3015 रुपये पर पहुंच गए हैं। 1503 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 100 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं।
79 गुना सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का आईपीओ
वारी एनर्जीज का आईपीओ (Waaree Energies IPO) टोटल 79.44 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 11.27 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, एंप्लॉयीज कैटेगरी में 5.45 गुना दांव लगा। वारी एनर्जीज के आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 65.25 गुना दांव लगा। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी में 215.03 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 14 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 9 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कम से कम 13,527 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा।
कंपनी का कारोबार
वारी एनर्जीज (Waaree Engergies) की शुरुआत दिसंबर 1990 में हुई। कंपनी सोलर पीवी मॉड्यूल्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है। कंपनी की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 12GW की है। कंपनी के प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो में मल्टीक्रिस्टलाइन मॉड्यूल्स, मोनोक्रिस्टलाइन मॉड्यूल्स और टॉपकॉन मॉड्यूल्स शामिल हैं। 30 जून 2023 तक के डेटा के मुताबिक, कंपनी चार मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज को ऑपरेट करती है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।