Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Solar company Gensol Engineering bagged 780 crore rupee solar PV project Share soared 5 Percent

सोलर कंपनी को मिला 780 करोड़ रुपये का काम, शेयरों में तूफानी तेजी, कंपनी ने दनादन 2 बार दिए हैं बोनस शेयर

  • बाजार में तेज गिरावट के बीच जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 5% से ज्यादा के उछाल के साथ 860 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी को 780 करोड़ रुपये का एक बड़ा सोलर PV प्रोजेक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट को 15 महीने में पूरा करना है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 01:50 PM
share Share

सोलर पावर बिजनेस से जुड़ी कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में सोमवार को कमजोर बाजार में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 5 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 860 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से आई है। जेनसोल इंजीनियरिंग ने बताया है कि उसे महाराष्ट्र में 780 करोड़ रुपये का एक सोलर पीवी प्रोजेक्ट मिला है। जेनसोल इंजीनियरिंग को यह प्रोजेक्ट एक प्रमुख पब्लिक यूटिलिटी से मिला है।

15 महीने में पूरा किया जाना है प्रोजेक्ट
जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) ने बताया है कि यह एक बड़ा इंजीनियरिंग, प्रेक्योरेमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) ऑर्डर है, इसमें 150 MWac के ग्राउंड-माउंटेड सोलर पीवी पावर प्लांट का डिवेलपमेंट शामिल है। इस प्रोजेक्ट में 15 महीने में पूरा किया जाना है। जेनसोल इंजीनियरिंग लैंड एक्विजिशन से लेकर डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, प्रेक्योरमेंट और लॉजिस्टिक्स समेत प्रोजेक्ट के हर हिस्से में शामिल होगी। देश की पहली और सबसे बड़ी ग्रीन हाइड्रोजन-पावर्ड स्टील फैसिलिटी डिवेलप करने के लिए जेनसोल इंजीनियरिंग ने पिछले महीने मैट्रिक्स गैस एंड रिन्यूएबल्स लिमिटेड के साथ साझेदारी की है।

ये भी पढ़ें:बाजार में उतरते ही धड़ाम हुआ यह शेयर, कमजोर लिस्टिंग के बाद शेयर में तूफानी तेजी

कंपनी ने दिए हैं दनादन 2 बार बोनस शेयर
जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) ने पिछले 3 साल में अपने शेयरहोल्डर्स को दनादन 2 बार बोनस शेयर दिए हैं। कंपनी ने अक्टूबर 2021 में 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 3 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। सोलर कंपनी ने अक्टूबर 2023 में 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर निवेशकों को 2 बोनस शेयर बांटे।

ये भी पढ़ें:रॉकेट बने इस छोटी कंपनी के शेयर, जापान की दिग्गज कंपनी से हुई है बड़ी डील

5 साल में शेयरों में 4000% से ज्यादा की तेजी
जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में पिछले 5 साल में 4000 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। सोलर कंपनी के शेयर 8 नवंबर 2019 को 20.76 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 4 नवंबर 2024 को 860 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1377.10 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 720 रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें