Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Afcons Infrastructure share listed with 8 Percent discount after listing Stock jumped 7 Percent

बाजार में उतरते ही धड़ाम हुआ यह शेयर, कमजोर लिस्टिंग के बाद शेयर में तूफानी तेजी

  • एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 8% की गिरावट के साथ 426 रुपये पर NSE में लिस्ट हुए। वहीं, BSE में कंपनी के शेयर 430.05 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के बाद NSE में कंपनी के शेयर 8% से ज्यादा की तेजी के साथ 462.30 रुपये पर पहुंच गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 12:02 PM
share Share

शापूरजी पालोनजी ग्रुप की कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर धड़ाम हो गए हैं। एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 8 पर्सेंट के डिस्काउंट के साथ 426 रुपये पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्ट हुए हैं। वहीं, BSE में कंपनी के शेयर 430.05 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर का दाम 463 रुपये था। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25 अक्टूबर 2024 को खुला था और यह 29 अक्टूबर तक ओपन रहा।

कमजोर लिस्टिंग के बाद रॉकेट से भागे कंपनी के शेयर
कमजोर लिस्टिंग के बाद एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर NSE में 8 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 462.30 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, BSE में कंपनी के शेयर 7 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 461.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 5430 करोड़ रुपये का था। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 99.48 पर्सेंट थी, जो कि अब 67.16 पर्सेंट रह गई है। गोस्वामी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, शापूरजी पालोनजी एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और फ्लोरिएट इनवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, कंपनी के प्रमोटर्स हैं।

ये भी पढ़ें:रॉकेट बने इस छोटी कंपनी के शेयर, जापान की दिग्गज कंपनी से हुई है बड़ी डील

2.77 गुना सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का आईपीओ
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ (Afcons Infrastructure IPO) टोटल 2.77 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 0.99 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, एंप्लॉयीज कैटेगरी में 1.77 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 3.99 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का कोटा 5.31 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 14 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 32 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में कम से कम 14,816 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें