Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Waaree energies secures 400 MW modules supply order in gujarat benefit from pm suryoday yojana

मोदी सरकार की इस स्कीम से फायदे में एनर्जी कंपनी, अब गुजरात में मिला बड़ा ऑर्डर

  • Waaree Energies Share: एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनी- वारी एनर्जीज को गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी से 400 मेगावाट मॉड्यूल की आपूर्ति का ठेका मिला है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 29 April 2024 04:08 PM
share Share
Follow Us on

Waaree Energies Share: एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनी- वारी एनर्जीज को गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी से 400 मेगावाट मॉड्यूल की आपूर्ति का ठेका मिला है। वारी एनर्जीज लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हितेश चिमनलाल दोशी ने कहा कि हम इस परियोजना पर गुजरात इंडस्ट्रीज पावर के साथ सहयोग करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं। आपको बता दें कि गुजरात स्थित वारी एनर्जीज 12 गीगावॉट की कुल क्षमता के साथ भारत में सोलर पीवी मॉड्यूल के सबसे बड़े मैन्युफैक्चरर में से एक है।

पीएम सूर्योदय योजना का फायदा

वारी एनर्जीज को सरकार की हाल ही में लॉन्च की गई पीएम सूर्योदय योजना से सबसे ज्यादा फायदा होने वाली कंपनी के तौर पर देखा जा रहा है। कंपनी की भारत में 380 से अधिक लोकेशंस और दुनिया भर के 20 से अधिक देशों में उपस्थिति है। बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में पीएम सूर्योदय योजना को लॉन्च किया था। इस योजना के तहत सोलर पैनल के जरिये एक करोड़ परिवारों को हर माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दिया जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें:फार्मा के इस शेयर पर टूटे निवेशक, 2 दिन में 40% चढ़ा भाव, इस खबर का असर
ये भी पढ़ें:दिग्गज निवेशक ने इस कंपनी में खरीदे 7 लाख शेयर, रॉकेट बना भाव, बना रिकॉर्ड

आईपीओ लॉन्च करने वाली है कंपनी: दिसंबर 2023 में वारी एनर्जीज ने अपना आईपीओ लॉन्च करने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास अपना डीआरएचपी दायर किया। कंपनी 3,000 करोड़ रुपये के नए शेयर और 32,00,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री (ओएफएस) की पेशकश करना चाहती है। कंपनी आईपीओ के जरिए 3,500-3,700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

कैसे रहे कंपनी के नतीजे

वारी एनर्जीज ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में 6,840 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया। वहीं, कंपनी का नेट प्रॉफिट 501 करोड़ रुपये था। FY22 में कंपनी का राजस्व 2,950 करोड़ रुपये और प्रॉफिट 79 करोड़ रुपये था। इसी तरह FY21 में इसका राजस्व 1,997 करोड़ रुपये और प्रॉफिट 47 करोड़ रुपये था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें