फार्मा के इस शेयर पर टूटे निवेशक, 2 दिन में 40% चढ़ा भाव, इस खबर का असर
- Medicamen Biotech share: बाजार की तूफानी तेजी के बीच फार्मा सेक्टर की कंपनी- मेडिकामेन बायोटेक लिमिटेड के शेयरों पर निवेशक टूट पड़े।
Medicamen Biotech share: बाजार की तूफानी तेजी के बीच फार्मा सेक्टर की कंपनी- मेडिकामेन बायोटेक लिमिटेड के शेयरों पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा और भाव 583 रुपये पर पहुंच गया। यह लगातार दूसरा दिन है जब शेयर में तूफान मचा है। सिर्फ दो कारोबारी दिन में इस शेयर ने लगभग 40 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।
शेयर में तेजी की वजह
26 अप्रैल को मेडिकामेन बायोटेक लिमिटेड ने बताया कि यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएस एफडीए) ने 17 अप्रैल से 26 अप्रैल तक हरिद्वार में ऑन्कोलॉजी फॉर्मूलेशन फैसलिटीज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इस पर रिपोर्ट एफडीए को औपचारिक प्रतिक्रिया प्रस्तुत करने के बाद मिलने की उम्मीद है। बता दें कि एफडीए संयुक्त राज्य अमेरिका के स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग की एक एजेंसी है।
Medicamen Biotech share: बाजार की तूफानी तेजी के बीच फार्मा सेक्टर की कंपनी- मेडिकामेन बायोटेक लिमिटेड के शेयरों पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा और भाव 583 रुपये पर पहुंच गया। यह लगातार दूसरा दिन है जब शेयर में तूफान मचा है। सिर्फ दो कारोबारी दिन में इस शेयर ने लगभग 40 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।
शेयर में तेजी की वजह
26 अप्रैल को मेडिकामेन बायोटेक लिमिटेड ने बताया कि यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएस एफडीए) ने 17 अप्रैल से 26 अप्रैल तक हरिद्वार में ऑन्कोलॉजी फॉर्मूलेशन फैसलिटीज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इस पर रिपोर्ट एफडीए को औपचारिक प्रतिक्रिया प्रस्तुत करने के बाद मिलने की उम्मीद है। बता दें कि एफडीए संयुक्त राज्य अमेरिका के स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग की एक एजेंसी है।
|#+|
शेयर का रिटर्न
सेबी द्वारा स्मॉलकैप, मिडकैप शेयरों को लेकर दी गई चेतावनी की वजह से मेडिकामेन बायोटेक लिमिटेड के शेयर में बड़ी गिरावट आई। बिकवाली की वजह से 24 मार्च को शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 367 रुपये पर आ गया। इसके बाद अब तक लगभग 58 प्रतिशत उछल गया है। रिकवरी के बावजूद शेयर अब भी अपने 52-सप्ताह के उच्चतम 903 रुपये प्रति शेयर से 35 प्रतिशत दूर है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न क्या है
मेडिकामेन बायोटेक लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 43.21 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी की 56.79 फीसदी की हिस्सेदारी है। प्रमोटर में शिवालिक रसायन लिमिटेड के पास 54,66,095 शेयर हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।