Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारmultibagger repco home finance share hit 52 week high dolly khanna picks up stake in company

दिग्गज निवेशक ने इस कंपनी में खरीदे 7 लाख शेयर, रॉकेट बना भाव, बना रिकॉर्ड

  • Dolly Khanna latest portfolio: शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में कई स्मॉल कैप स्टॉक हैं। ऐसा ही एक स्मॉल कैप स्टॉक रेप्को होम फाइनेंस का है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 29 April 2024 01:55 PM
share Share
Follow Us on

Dolly Khanna latest portfolio: शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में कई स्मॉल कैप स्टॉक हैं। ऐसा ही एक स्मॉल कैप स्टॉक रेप्को होम फाइनेंस का है। हाल ही में डॉली खन्ना ने इस स्टॉक पर दांव लगाया है। उन्होंने करीब 7 लाख शेयर खरीदे हैं। बता दें इस स्टॉक ने निवेशकों को बीते कुछ महीनों में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न में डॉली खन्ना का नाम

रेप्को होम फाइनेंस के मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न को देखें तो डॉली खन्ना का नाम पब्लिक शेयरहोल्डर्स की सूची में है। मार्च तिमाही के दौरान रेप्को होम फाइनेंस लिमिटेड में डॉली खन्ना के पास 6,93,507 शेयर हैं, जो 1.11 प्रतिशत के बराबर है। इससे पहले अक्टूबर से दिसंबर 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में डॉली खन्ना का नाम नहीं था। इसका मतलब है कि डॉली खन्ना ने हाल ही में समाप्त मार्च 2024 तिमाही के दौरान कंपनी में नई हिस्सेदारी खरीदी।

शेयर पर टूटे निवेशक

डॉली खन्ना की हिस्सेदारी की खबर के बीच सोमवार को रेप्को होम फाइनेंस के शेयर ने ₹543 प्रति शेयर के उच्चतम स्तर को टच कर लिया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। हालांकि, शेयर कुछ देर बाद ही बिकवाली मोड में आ गया। एक महीने में डॉली खन्ना के इस शेयर ने अपने मौजूदा शेयरधारकों को 17% का रिटर्न दिया है। YTD आधार पर यह मल्टीबैगर शेयर 25% बढ़ गया है। पिछले छह महीनों में यह स्मॉल-कैप शेयर 35% से अधिक बढ़ा है। एक साल में यह मल्टीबैगर शेयर ₹190 से ₹543 प्रति शेयर के स्तर तक बढ़ गया है। इस अवधि में लगभग 175% की वृद्धि दर्ज की गई है।

 

ये भी पढ़ें:290 रुपये के पार पहुंचा यह रेल शेयर, 4 साल में 2200% की तूफानी तेजी
ये भी पढ़ें:नवरत्न का दर्जा पाते ही रॉकेट बने कंपनी के शेयर, 32 रुपये से पहुंचे 190 के पार

कैसे रहे दिसंबर तिमाही के नतीजे

संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार के कारण दिसंबर तिमाही में रेप्को होम फाइनेंस का प्रॉफिट एक साल पहले की अवधि की तुलना में 23% बढ़कर ₹99 करोड़ हो गया था। कंपनी ने एक बयान में कहा कि परिचालन से कुल राजस्व ₹60 करोड़ बढ़कर ₹387 करोड़ हो गया। इसी तरह, शुद्ध ब्याज आय ₹146 करोड़ से बढ़कर ₹173 करोड़ हो गई और शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.8% से बढ़कर 5.3% हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें