Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Waaree Energies IPO fully subscribe within a hour of open gmp 100 percent premium

खुलते ही घंटे भर में पूरा भर गया सोलर कंपनी का यह IPO, ग्रे मार्केट में लिस्टिंग पर पैसे डबल के संकेत, आपने लगाए दांव?

  • Waaree Energies IPO: वारी एनर्जीज लिमिटेड का ₹4,321 करोड़ का आईपीओ आज सोमवार, 21 अक्टूबर को निवेश के लिए ओपन हो गया। सोलर कंपनी के आईपीओ को खुलने के कुछ ही घंटों के भीतर पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 02:49 PM
share Share
Follow Us on

Waaree Energies IPO: वारी एनर्जीज़ लिमिटेड का ₹4,321 करोड़ का आईपीओ आज सोमवार, 21 अक्टूबर को निवेश के लिए ओपन हो गया। सोलर कंपनी के आईपीओ को खुलने के कुछ ही घंटों के भीतर पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया। दोपहर 2 बजे तक इस इश्यू को 1.08 गुना सब्सक्राइब किया गया। सबसे अधिक रिटेल सेगमेंट से दांव लगाए गए। कंपनी के इस इश्यू में आप 23 अक्टूबर तक पैसे लगा सकेंगे। इसका प्राइस बैंड 1503 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। ग्रे मार्केट में यह शेयर 100% प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं। इसका GMP 1480 रुपये पर पहुंच गया है।

क्या है डिटेल

वारी एनर्जीज अपने शेयरों को ₹1,427-1,503 प्रति शेयर के प्राइस बैंड में बेच रही है, जहां निवेशक कम से कम 9 शेयरों के एक लॉट पर दांव लगा सकेंगे। कंपनी का टारगेट ₹4,321 करोड़ जुटाने का है, जिसमें ₹3,600 करोड़ के शेयरों का फ्रेश इश्यू और 48 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) कंपोनेंट शामिल है। ओएफएस कंपोनेंट के तहत, प्रमोटर वारी सस्टेनेबल फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड और शेयरधारक चंदुरकर इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड शेयर बेचेंगे।

बता दें कि कंपनी आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग प्रमुख पहलों के लिए करने का प्रस्ताव करती है, जिसमें ओडिशा में सिल्लियां, वेफर्स, सौर सेल और पीवी मॉड्यूल के लिए 6 गीगावाट (जीडब्ल्यू) विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के साथ-साथ सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों का समर्थन करना शामिल है। एक्सिस कैपिटल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज और आईटीआई कैपिटल इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

ये भी पढ़ें:19% टूट गया यह शेयर, एक्सपर्ट भी सहमे, तुरंत घटा दिए टारगेट प्राइस, आपका है दांव
ये भी पढ़ें:पावर कंपनी का कल से खुल रहा IPO, ग्रे मार्केट में तूफानी तेजी, प्राइस बैंड ₹380

कंपनी का कारोबार

वारी एनर्जी, 30 जून, 2023 तक 12 गीगावॉट की कुल स्थापित क्षमता के साथ पीवी मॉड्यूल निर्माण पर केंद्रित है। यह गुजरात में सूरत, तुम्ब, नंदीग्राम और चिखली में स्थित एक कारखाने के साथ पांच मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज संचालित करता है, और उत्तर प्रदेश के नोएडा में इंडोसोलर सुविधा स्थित है। भारत के सौर मॉड्यूल निर्यात बाजार में 44% से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ, कंपनी ने अपनी बाजार स्थिति मजबूत की है 31 मार्च, 2024 और 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष के बीच कंपनी के राजस्व में 70% की वृद्धि हुई और कर पश्चात लाभ (PAT) में 155% की वृद्धि हुई। WEL के पास 19.9GW की मजबूत ऑर्डर बुक है। FY24 में, कंपनी ने निर्यात बाजारों से ₹6,500 करोड़ से अधिक की कमाई की।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें