Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IndiaMART InterMESH Ltd share down huge 19 percent today expert reduce target price

19% टूट गया यह शेयर, एक्सपर्ट भी सहमे, तुरंत घटा दिए टारगेट प्राइस, आपका है दांव?

  • दूसरी तिमाही की मजबूत आय रिपोर्ट के बावजूद 21 अक्टूबर को सुबह के कारोबार में इंडियामार्ट इंटरमेश के शेयर 19 प्रतिशत गिरकर 2,447 रुपये पर आ गए थे। इससे मार्केट एनालिस्ट भी अलर्ट हो गए और शेयरों पर टारगेट प्राइस घटा दिए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 01:51 PM
share Share
Follow Us on

IndiaMART InterMESH Ltd: इंडियामार्ट इंटरमेश के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट आई है। दूसरी तिमाही की मजबूत आय रिपोर्ट के बावजूद 21 अक्टूबर को सुबह के कारोबार में इंडियामार्ट इंटरमेश के शेयर 19 प्रतिशत गिरकर 2,447 रुपये पर आ गए थे। इससे मार्केट एनालिस्ट भी अलर्ट हो गए और शेयरों पर टारगेट प्राइस घटा दिए।

क्या है डिटेल

बता दें कि ऑनलाइन बी2बी मार्केटप्लेस ने साल-दर-साल शुद्ध लाभ में 94.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की। यह 30 सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में 135.1 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। जबकि कंपनी ने क्रमिक रूप से 2,390 भुगतान वाले ग्राहक जोड़े। कलेक्शन वृद्धि काफी धीमी हो गई।

ये भी पढ़ें:पावर कंपनी का कल से खुल रहा IPO, ग्रे मार्केट में तूफानी तेजी, प्राइस बैंड ₹380

ब्रोकरेज की राय

जेफरीज ने कंपनी के शेयर को 'बाय' से घटाकर 'अंडरपरफॉर्म' कर दिया, जिससे इसका टारगेट प्राइस 2,540 रुपये प्रति शेयर हो गया। अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज ने कहा कि भले ही कंपनी ने इन-लाइन Q2 नतीजों की सूचना दी है, ग्राहक वृद्धि कमजोर बनी हुई है। वहीं, नोमुरा ने 3,150 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ शेयर पर 'न्यूट्रल' रेटिंग दी है। जेफरीज का अनुमान है कि जब तक ग्राहक वृद्धि में सुधार नहीं होता, संग्रह वृद्धि 10-15 प्रतिशत के बीच रहेगी। कंपनी का EBITDA मार्जिन पिछले साल की समान तिमाही के 27.2 प्रतिशत से बढ़कर 38.7 प्रतिशत हो गया, जो परिचालन क्षमता को दर्शाता है।

बता दें कि कंपनी के शेयर पिछले पांच दिन में 20%, छह महीने में 4% और इस साल 8% तक टूट गए। वहीं, साल में इसमें 7% की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 3,198.95 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 2,229.05 रुपये है। इसका मार्केट कैप 14,847.54 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें