पावर कंपनी का कल से खुल रहा IPO, ग्रे मार्केट में अभी से तूफानी तेजी, प्राइस बैंड ₹380
- Danish Power IPO: अगर आप किसी आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर हो सकती है। इस सप्ताह कई कंपनियों के आईपीओ निवेश के लिए खुल रहे हैं। इनमें एक पावर कंपनी का एसएमई आईपीओ भी है।
Danish Power IPO: अगर आप किसी आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर हो सकती है। इस सप्ताह कई कंपनियों के आईपीओ निवेश के लिए खुल रहे हैं। इनमें एक पावर कंपनी का एसएमई आईपीओ भी है। हम बात कर रहे हैं- ट्रांसफार्मर निर्माता डेनिश पावर लिमिटेड के आईपीओ की। डेनिश पावर लिमिटेड का आईपीओ निवेश के लिए 22 अक्टूबर को खुल रहा है। निवेशक इस इश्यू में 24 अक्टूबर तक पैसे लगा सकेंगे। बता दें कि यह एसएमई सेगमेंट का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है। डेनिश पावर आईपीओ 197.90 करोड़ रुपये का है। इसका प्राइस बैंड 380 रुपये है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर मुनाफे का संकेत दे रहा है। आइए जानते हैं डिटेल में...
क्या है डिटेल
डेनिश पावर आईपीओ में शेयरों का आवंटन 25 अक्टूबर को होने की संभावना है। शेयरों को 28 अक्टूबर को सफल बोलीदाताओं के डीमैट खातों में जमा किया जाएगा। डेनिश पावर के शेयर 29 अक्टूबर को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म, इमर्ज पर लिस्ट होने की संभावना है। आईपीओ में 52.08 लाख शेयरों का एक पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है। डेनिश पावर आईपीओ का प्राइस बैंड 360-380 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल निवेशकों को एक लॉट में कम से कम 300 शेयर खरीदने होंगे, जिसका कुल निवेश 1.14 लाख रुपये है। लिंक इनटाइम इंडिया प्रा. डेनिश पावर आईपीओ के रजिस्ट्रार हैं। हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड इश्यू का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है और हेम फिनलीज मार्केट मेकर है।
क्या है जीएमपी
डेनिश पावर आईपीओ पर ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 21 अक्टूबर को 215 रुपये है। यह आईपीओ प्राइस से 57% प्रीमियम पर लिस्टिंग का संकेत देता है। इन्वेस्टरगेन के अनुसार, डेनिश पावर लिमिटेड के शेयर 540 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट होने की उम्मीद है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।