Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vruddhi Engineering Works ipo delivered huge return 370 percent from issue price do you have

₹70 पर आया था IPO, अब दो महीने में ही ₹328 के पार पहुंच गया भाव, निवेशक गदगद

  • SME Multibagger Stock: घरेलू इक्विटी बाजार में चल रही रैली के बीच वृद्धि इंजीनियरिंग वर्क्स (Vruddhi Engineering Works) के शेयर ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताSat, 22 June 2024 01:26 PM
share Share

SME Multibagger Stock: घरेलू इक्विटी बाजार में चल रही रैली के बीच वृद्धि इंजीनियरिंग वर्क्स (Vruddhi Engineering Works) के शेयर ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 70 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 21 जून को 370% बढ़कर 328.85 रुपये पर पहुंच गए। बता दें कि कंपनी ने 3 अप्रैल, 2024 को बीएसई एसएमई एक्सचेंज पर अपनी शुरुआत की। कंपनी का 52 वीक का हाई प्राइस 388.50 रुपये है और 52 वीक का लो प्राइस 71 रुपये है। इसका मार्केट कैप 82.99 करोड़ रुपये का है।

मार्च में आया था IPO

आईपीओ मंगलवार 26 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था। यह इश्यू गुरुवार, 28 मार्च को बंद हुआ था। वृद्धि इंजीनियरिंग वर्क्स आईपीओ एक बुक-बिल्ट इश्यू आईपीओ था। वृद्धि इंजीनियरिंग वर्क्स आईपीओ का प्राइस बैंड 66-70 रुपये तय किया गया था। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों द्वारा जबरदस्त रिस्पान्स मिला था। इसे तीन दिन में करीबन 13.41 गुना सब्सक्राइब किया गया था। कंपनी के आईपीओ की करीबन 2% प्रीमियम के साथ म्यूट लिस्टिंग हुई थी। फेडेक्स सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड वृद्धि इंजीनियरिंग वर्क्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।

ये भी पढ़ें:₹18 के पावर शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की लूट, लगातार चढ़ रहा भाव
ये भी पढ़ें:₹1 के शेयर ने दिया 5300% का रिटर्न, अब बनाई एक नई कंपनी, आपके पास है यह शेयर?

कंपनी का कारोबार

वृद्धि इंजीनियरिंग वर्क्स खासतौर पर रीबर कपलर की डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग और सप्लाई करके रियल एस्टेट, निर्माण और इंफ्रा उद्योग को मैकेनिकल स्प्लिसिंग समाधान प्रदान करने में सक्रिय है। यह ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार रीबर कपलर की आपूर्ति, कपलर की ऑन-साइट थ्रेडिंग सेवाएं, थ्रेडिंग मशीनों और स्पेयर्स का व्यापार प्रदान करती है। बता दें कि वृद्धि इंजीनियरिंग वर्क्स को 30 सितंबर 2023 समाप्त अवधि तक 9.35 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 0.41 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें