₹1 के शेयर ने दिया 5300% का रिटर्न, अब बनाई एक नई कंपनी, आपके पास है यह शेयर?
- Standard Capital Markets share: वैसे तो नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी- स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड के शेयर में सुस्ती है लेकिन इसके शेयर ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
Standard Capital Markets share: वैसे तो नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी- स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड के शेयर में सुस्ती है लेकिन इसके शेयर ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर 1.52 रुपये के स्तर पर था। अब स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स ने शेयर बाजार को सूचित किया है कि कंपनी ने एक नई पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनाई है।
क्या कहा कंपनी ने
स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स ने शेयर बाजार को बताया कि 19 जून को स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स ने कंपनी अधिनियम के तहत इस पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी का गठन किया। इसका नाम स्टैंडर्ड इंश्योरेंस ब्रोकिंग लिमिटेड है। यह कंपनी बीमा ब्रोकरेज का काम करेगी।
मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला शेयर
बता दें कि स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स के शेयरों ने पिछले 5 साल में निवेशकों को 5300 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। इसके शेयरों का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 3.52 रुपये और 52-सप्ताह का निचला स्तर 1.50 रुपये है। कुछ दिन पहले दिसंबर में कंपनी का स्टॉक 10 हिस्सों में बंट गया था। हाल ही में स्टैंडर्ड कैपिटल के निदेशक मंडल ने 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 26 करोड़ इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है। ये शेयर 2.75 रुपये प्रति शेयर की दर से जारी किए गए हैं। यह आवंटन मौजूदा सुरक्षित ऋण को इक्विटी में परिवर्तित करने के आधार पर दिया जा रहा है जो लगभग 71.50 करोड़ रुपये है।
केआरवी ब्रूम्स पर दांव
स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स ने इस साल मार्च में शेयर बाजार को सूचित किया था कि कंपनी ने केआरवी ब्रूम्स प्राइवेट लिमिटेड में 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 10,000 इक्विटी शेयर खरीदने का फैसला किया है। बता दें कि 1987 में स्थापित स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड आरबीआई के साथ रजिस्टर्ड एक एनबीएफसी कंपनी है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
जून 2024 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स में प्रमोटर की हिस्सेदारी 15.07 फीसदी की है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी के 84.93 फीसदी शेयर हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।