Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power Stock RattanIndia Power Share surges continuously share price 18 rupees

₹18 के पावर शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की लूट, लगातार चढ़ रहा भाव

  • Penny Stock Return: पेनी स्टॉक रतनइंडिया पावर लिमिटेड के शेयर (RattanIndia Power Share) लगातार फोकस में हैं।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताSat, 22 June 2024 12:32 PM
share Share

Penny Stock Return: पेनी स्टॉक रतनइंडिया पावर लिमिटेड के शेयर (RattanIndia Power Share) लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में बीते कई सेशंस से लगातार तेजी देखने को मिल रही है। रतनइंडिया पावर लिमिटेड के शेयर बीते शुक्रवार को 18.20 रुपये पर बंद हुए थे। यह शेयर अब तक इस साल YTD में 100% तक चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 9 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। महीनेभर में यह शेयर 34% तक चढ़ गया। पिछले तीन महीनों में, पावर स्टॉक ने अपने निवेशकों को 126 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। सालभर में यह शेयर करीबन 300% तक चढ़ गया है। रतनइंडिया पावर के शेयरों की 52- वीक की सीमा 21.13 रुपये - 3.96 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 9,768.22 करोड़ रुपये था।

चौथी तिमाही में 10,665 करोड़ रुपये का मुनाफा

रतनइंडिया पावर को मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 10,665.75 करोड़ रुपये रहा है। एकबारगी मिली आय से कंपनी बड़ा मुनाफा कमाने में कामयाब रही है। कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में 483.19 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। तिमाही में कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 988.64 करोड़ रुपये से बढ़कर 995.73 करोड़ रुपये हो गई। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 8,896.75 रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष में उसे 1,869.85 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 3,559.36 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,704.78 करोड़ रुपये हो गई।

ये भी पढ़ें:₹1 के शेयर ने दिया 5300% का रिटर्न, अब बनाई एक नई कंपनी, आपके पास है यह शेयर?
ये भी पढ़ें:₹3 से 37000% चढ़ गया यह शेयर, अब विदेश निवेशक ने खरीद डाले 1.7 करोड़ शेयर

कंपनी का कारोबार

रतनइंडिया पावर मुख्य रूप से बिजली प्रोडक्शन, डिस्ट्रिब्यूटस, कारोबार और ट्रांसमिशन और अन्य सहायक गतिविधियों के व्यवसाय में लगी हुई है। इसके अलावा, यह विभिन्न कोयला आधारित थर्मल हाइड्रो और रिन्यूएबल एनर्जी परियोजनाओं में भी काम करता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें