Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vodafone Idea FPO oversubscribe raise rs 18000 crore 12 rupees share price

कर्ज में डूबी कंपनी के लिए बड़ी राहत! जुटा लिए ₹18,000 करोड़, ₹12 का है शेयर

  • Vodafone Idea FPO: कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने देश की अब तक की सबसे बड़ी एफपीओ (FPO) के तहत 18,000 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।

Varsha Pathak नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 22 April 2024 10:22 PM
share Share
Follow Us on

Vodafone Idea FPO: कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने देश की अब तक की सबसे बड़ी एफपीओ (FPO) के तहत 18,000 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। शेयर बाजार के आंकड़ों से पता चला कि एफपीओ के अंतिम दिन सोमवार को इसे लगभग सात गुना अभिदान मिला है। इसके पीछे संस्थागत निवेशकों से मिले समर्थन की अहम भूमिका रही है। कंपनी के शेयर आज 12.90 रुपये पर बंद हुए हैं।

क्या है डिटेल?

पेशकश के अंत में कुल 8,011.29 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं जो निर्गम आकार का 6.99 गुना है। संख्या के लिहाज से यह अब तक का सबसे अधिक अभिदान है। वोडाफोन आइडिया को एफपीओ के तहत कुल 88,124 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं, लेकिन एफपीओ पेशकश के अनुरूप कंपनी 12,600 करोड़ रुपये ही अपने पास रखेगी।

 

ये भी पढ़ें:मुकेश अंबानी की कंपनी बांटेगी मुनाफा, ₹18951 करोड़ हुआ प्रॉफिट

कंपनी ने एफपीओ खुलने के पहले 490 करोड़ शेयर बेचकर एंकर निवेशकों से 5,400 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसने लक्षित 18,000 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 19.31 गुना अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 4.54 गुना अभिदान मिला। हालांकि खुदरा निवेशकों ने पेश किए गए शेयरों की संख्या से थोड़ी ही अधिक बोली लगाई।

 

ये भी पढ़ें:MDH, एवरेस्ट विवाद; सभी मसालों के क्वालिटी की होगी जांच, एक्शन में सरकार

एफपीओ के तहत 10-11 रुपये प्रति शेयर के मूल्य दायरे में पेशकश की गई थी। यह शेयरों के मौजूदा बाजार भाव से कम है। इस निर्गम में पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) और एचएनआई खंड में अब तक की सबसे अधिक खरीद हुई। पहली बार 6,300 करोड़ रुपये के बड़े खुदरा हिस्से को भी पूर्ण अभिदान मिला।

25 अप्रैल को लिस्टिंग

एफपीओ शेयरों को 25 अप्रैल को बाजार में लिस्ट करने का टारगेट है। वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का यह एफपीओ अब तक का सबसे बड़ा है। इससे पहले, भारतीय बाजार में सबसे बड़ा एफपीओ वर्ष 2020 में यस बैंक का 15,000 करोड़ रुपये का था।

इस एफपीओ से जुटाई गई राशि से वोडाफोन आइडिया को दूरसंचार बाजार में अपनी स्थिति सुधारने में मदद मिलेगी। यह धनराशि कंपनी को 5जी सेवाओं की पेशकश करने और 4जी सेवाओं का नेटवर्क मजबूत करने में मदद करेगी। इसके अलावा बकाया कर्ज के भुगतान के लिए वित्त जुटाने में भी मदद मिलेगी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें