मुकेश अंबानी की कंपनी बांटेगी मुनाफा, ₹18951 करोड़ हुआ प्रॉफिट, रेवेन्यू में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
- Reliance Industries Q4 Result: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बीते वित्त वर्ष के मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। चौथी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट सपाट रहा और इसमें मामूली 0.1% की बढ़ोतरी देखी गई है।
Reliance Industries Q4 Result: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बीते वित्त वर्ष के मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। चौथी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट सपाट रहा और इसमें मामूली 0.1% की बढ़ोतरी देखी गई है। कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 18,951 करोड़ रुपये रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सोमवार को शेयर बाजार को जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के नतीजों की सूचना दी। इसके मुताबिक, मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 18,951 करोड़ रुपये यानी 28.01 रुपये प्रति शेयर रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 19,299 करोड़ रुपये यानी 28.52 रुपये प्रति शेयर था। वहीं, कंपनी के रेवेन्यू में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। यह सालाना आधार पर 11% बढ़कर 2.64 लाख करोड़ हो गया है।
क्या है डिटेल
वहीं, पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में रिलायंस ने 69,621 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड शुद्ध लाभ कमाया जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 66,702 करोड़ रुपये रहा था। इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज पिछले वित्त वर्ष में 10 लाख करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई। समीक्षाधीन वर्ष में कंपनी का कारोबार 2.6 प्रतिशत बढ़कर 10 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 9.74 लाख करोड़ रुपये था।
डिविडेंड भी देगी कंपनी
समूह ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए प्रति इक्विटी शेयर ₹10 के अंतरिम डिविडेंड की भी घोषणा की है। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर आज सोमवार को मामूली गिरावट के साथ 2,962.90 रुपये पर बंद हुए हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।