11 दिसंबर से खुल रहा एक और मोस्ट अवेटेड IPO, निवेश के लिए हो जाइए तैयार, ₹8000 करोड़ का है इश्यू
- Vishal Mega Mart IPO: हुंडई मोटर इंडिया, स्विगी के बाद अब एक और मोस्ट अवेटेड आईपीओ निवेश के लिए खुलने वाला है। शेयर बाजार के निवेशकों को इसका बेसब्री से इंतजार है। यह आईपीओ सुपरमार्ट दिग्गज विशाल मेगा मार्ट का है।
Vishal Mega Mart IPO: हुंडई मोटर इंडिया, स्विगी के बाद अब एक और मोस्ट अवेटेड आईपीओ निवेश के लिए खुलने वाला है। शेयर बाजार के निवेशकों को इसका बेसब्री से इंतजार है। यह आईपीओ सुपरमार्ट दिग्गज विशाल मेगा मार्ट का है। विशाल मेगा मार्ट का ₹8,000 करोड़ का आईपीओ निवेश के लिए 11 दिसंबर से ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू में 13 दिसंबर तक दांव लगा सकते हैं। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के मुताबिक, एंकर निवेशकों के लिए बोली 10 दिसंबर को एक दिन के लिए खुलेगी। बता दें कि अभी प्राइस बैंड का ऐलान नहीं किया गया है।
क्या है डिटेल
अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (यूडीआरएचपी) के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटर समय सर्विसेज एलएलपी द्वारा शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) है, जिसमें इक्विटी शेयरों का कोई नया इश्यू शामिल नहीं है। चूंकिण् आईपीओ पूरी तरह से एक ओएफएस है, इसलिए कंपनी को इश्यू से कोई फंड नहीं मिलेगा और आय बेचने वाले शेयरधारक के पास जाएगी। बता दें कि विशाल मेगा मार्ट के गोपनीय ऑफर दस्तावेज को 25 सितंबर को सेबी द्वारा मंजूरी मिलने के बाद अक्टूबर में अपडेटेड ड्राफ्ट फाइलिंग दाखिल की गई थी।
कंपनी का कारोबार
वर्तमान में, समयात सर्विसेज एलएलपी के पास गुरुग्राम स्थित सुपरमार्ट प्रमुख में 96.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बता दें कि विशाल मेगा मार्ट भारत में मिडिल और लोअर-मिडिल इनकम वाले कंज्यूमर्स के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है। कंपनी के प्रोडक्ट चेन में इन-हाउस और थर्ड-पार्टी ब्रांड दोनों शामिल हैं। इसमें तीन प्रमुख कैटेगरीज शामिल हैं - अपैरल, जनरल आइटम और फास्ट-मूविंग कंज्यूमर आइटम (एफएमसीजी)। 30 जून, 2024 तक, यह एक मोबाइल ऐप और वेबसाइट के साथ पूरे भारत में 626 विशाल मेगा मार्ट स्टोर ऑपरेट करता है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।