IPO प्राइस से नीचे आ गया यह चर्चित शेयर, अब बोफा सिक्योरिटीज ने दी चेतावनी... और गिरेगा भाव!
- हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के शेयर लिस्टिंग के बाद से ही लगातार चर्चा में हैं। आज गुरुवार को कंपनी के शेयर अपने आईपीओ प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहे हैं। अब ब्रोकरेज फर्म बोफा सिक्योरिटीज ने इस शेयर को लेकर चेतावनी दी है
Hyundai Motor India shares Price: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के शेयर लिस्टिंग के बाद से ही लगातार चर्चा में हैं। डिस्काउंट लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयरों का अब तक खराब परफॉर्मेंस ही रहा है। आज गुरुवार को हुंडई मोटर इंडिया के शेयर अपने आईपीओ प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे कारोबार में 1% की बढ़त के साथ 1898.85 रुपये पर पहुंच गए थे। अब ब्रोकरेज फर्म बोफा सिक्योरिटीज ने इस शेयर को लेकर चेतावनी दी है और इस शेयर पर कवरेज शुरू किया है। बता दें कि साउथ कोरिया की व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हुंडई की इंडियन यूनिट हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के शेयर 1.33 पर्सेंट डिस्काउंट पर लिस्ट हुए थे। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1960 रुपये तय किया था। लिस्टिंग के बाद से इसके शेयर 22 अक्टूबर को 1,968.80 रुपये पर पहुंचे थे और यही अब तक हाई प्राइस भी है।
क्या है डिटेल
ब्रोकरेज फर्म बोफा सिक्योरिटीज ने हुंडई मोटर इंडिया पर 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग दी है। साथ ही ₹1,840 के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू किया है। यह आज के शेयर प्राइस से 3% से अधिक की गिरावट का संकेत है। ब्रोकरेज फर्म ने अपने नोट में हुंडई की मजबूत फ्रेंचाइजी पर फोकस किया है, जिसके पास 14% बाजार हिस्सेदारी है। कंपनी अपनी पैरेंट कंपनी से ठोस समर्थन और प्रीमियम और एसयूवी सेगमेंट पर फोकस है। हालांकि, बोफा सिक्योरिटीज ने हुंडई मोटर इंडिया को लेकर चेतावनी दी है और इसके कुछ कारण भी गिनाए हैं--
- पैसेंजर व्हीकल (PV) बाजार में मंदी। खासकर मेट्रोपोलिटन सिटी में।
- प्रीमियमाइजेशन ट्रेंड में ठहराव।
- चल रही कैपासिटी संबंधित रुकावटें। ब्रोकरेज ने नए मॉडल लॉन्च और निकट अवधि में महत्वपूर्ण बाजार हिस्सेदारी हासिल करने जैसे कैटालिस्ट की कमी पर भी ध्यान दिया है।
- इसके अलावा बोफा सिक्योरिटीज रिस्क-रिवार्ड प्रोफाइल को अनाकर्षक मानती है। इसमें हुंडई का वैल्यूएशन वित्त वर्ष 2026 के वैल्यू-टू-अर्निंग रेशियो का 25 गुना और वित्त वर्ष 24 से 27 तक प्रति शेयर सीएजीआर केवल 4% की एक्सपेक्टेड अर्निंग का हवाला दिया गया है।
सितंबर तिमाही के नतीजे
बता दें कि 12 नवंबर को कंपनी ने अपने सितंबर तिमाही के नतीजे पेश किए थे, जो कि सालाना आधार पर सभी पैरामीटर्स पर कम थे। हुंडई मोटर इंडिया का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 16% गिरकर ₹1,375 करोड़ रह गया। वहीं, इसका रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 8% घटकर ₹17,260 करोड़ रह गया।
अन्य ब्रोकरेज की राय
पिछले हफ्ते दो विदेशी ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली और जेपी मॉर्गन ने स्टॉक पर कवरेज शुरू की और दोनों ने 'ओवरवेट' रेटिंग दी थी। हुंडई मोटर इंडिया पर कवरेज करने वाले 12 एनालिस्ट में से 9 ने 'बाय' की सिफारिश की है, जबकि उनमें से तीन ने 'सेल' की रेटिंग दी है। बता दें कि हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड का ₹27870.16 का आईपीओ था और यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ रहा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।