₹108 पर आया था IPO, अब लगातार चढ़ रहा भाव, एक्सपर्ट बोले- ₹200 तक जाएगा दाम
- NTPC Green Energy shares: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर लिस्टिंग के बाद से लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर ने एक हफ्ते में अपने आईपीओ प्राइस से 39% तक का रिटर्न दिया है। ग्रीन एनर्जी स्टॉक का आईपीओ प्राइस 108 रुपये था।
NTPC Green Energy shares: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर लिस्टिंग के बाद से लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर ने एक हफ्ते में अपने आईपीओ प्राइस से 39% तक का रिटर्न दिया है। ग्रीन एनर्जी स्टॉक का आईपीओ प्राइस 108 रुपये था। आज गुरुवार को यह शेयर 2% तक चढ़कर 149.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका मार्केट कैप बढ़कर 1,18,137 करोड़ रुपये हो गया है। अब ब्रोकरज भी इस शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है ब्रोकरेज की राय -
ये है टारगेट प्राइस
चॉइस ब्रोकिंग के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट मंदार भोजने ने कहा, 'एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर संभावित रूप से आने वाले हफ्तों या महीनों में 180 रुपये और 200 रुपये तक बढ़ सकती है।' आनंद राठी के प्रबंधक जिगर एस पटेल को उम्मीद है कि अल्पावधि में स्टॉक 160 रुपये के स्तर तक पहुंच जाएगा। पटेल ने कहा, 'समर्थन 142 रुपये और प्रतिरोध 155 रुपये पर होगा। 155 रुपये के स्तर से ऊपर एक निर्णायक कदम 160 रुपये की बढ़ोतरी को ट्रिगर कर सकता है। अल्पावधि के लिए अपेक्षित ट्रेडिंग रेंज 140 रुपये से 160 रुपये के बीच होगी।' मेहता इक्विटीज के तकनीकी एनालिस्ट रियांक अरोड़ा को उम्मीद है कि निकट अवधि में स्टॉक 175 रुपये तक पहुंच जाएगा।
3.33 प्रतिशत प्रीमियम पर हुई थी लिस्टिंग
बता दें कि पब्लिक सेक्टर की रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी का शेयर बीएसई पर 111.60 रुपये पर लिस्ट हुआ था, जो इसके आईपीओ प्राइस 108 रुपये से 3.33 प्रतिशत अधिक था। बाद में इसी दिन यह शेयर 13.65 प्रतिशत चढ़कर 122.75 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं, एनएसई पर इसने 3.24 प्रतिशत चढ़कर 111.50 रुपये पर शुरुआत की थी। बाद में कंपनी का शेयर 12.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 121.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था।
बता दें कि दिल्ली स्थित एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ 19-22 नवंबर तक खुला था। कंपनी ने कुल 10,000 करोड़ रुपये जुटाए, जो पूरी तरह से 92,59,25,926 इक्विटी शेयरों की ताजा शेयर बिक्री थी। कंपनी ने 138 शेयरों के लॉट साइज के साथ 102-108 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में अपने शेयर पेश किए। इश्यू महज 2.42 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।