Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Virat Kohli backed go digit ipo to open on 15 May close date and other detail here

15 मई से ओपन हो रहा यह IPO,ग्रे मार्केट में तूफानी तेजी, विराट कोहली का बड़ा दांव

  • Go Digit IPO: कनाडा स्थित फेयरफैक्स समूह द्वारा समर्थित कंपनी गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस 15 मई को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी में है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 9 May 2024 02:11 PM
share Share

Go Digit IPO: कनाडा स्थित फेयरफैक्स समूह द्वारा समर्थित कंपनी गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस 15 मई को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी में है। इस कंपनी के आईपीओ दस्तावेज के मुताबिक निवेशकों को 15 से 17 मई तक दांव लगाने का मौका मिलेगा। वहीं, एंकर (बड़े) निवेशक 14 मई को बोली लगा पाएंगे। आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस का अभी ऐलान नहीं हुआ है लेकिन ग्रे मार्केट में यह तूफान मचा रहा है। आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 50 रुपये का है। बता दें कि कंपनी को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड से आईपीओ लाने की मंजूरी मार्च में मिल गई थी।

आईपीओ की डिटेल

गो डिजिट के प्रस्तावित आईपीओ में 1,125 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर हैं। इसके अलावा प्रवर्तक गो डिजिट इन्फोवर्क्स सर्विसेज और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 5.47 करोड़ इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है। गो डिजिट इन्फोवर्क्स सर्विसेज के पास वर्तमान में कंपनी की 83.3 प्रतिशत हिस्सेदारी है। मॉर्गन स्टेनली, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, एचडीएफसी बैंक, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, नुवामा इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। वहीं, लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है।

 

ये भी पढ़ें:₹230 के पार जाएगा दिग्गज ऑटो कंपनी का शेयर! अप्रैल महीने में बढ़ी है बिक्री
ये भी पढ़ें:टाटा के इस शेयर को बेचकर निकल रहे निवेशक, एक्सपर्ट बोले-अभी 45% टूटेगा भाव

विराट कोहली की भी हिस्सेदारी

क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी एवं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी इस कंपनी के निवेशकों में शामिल हैं। वे आईपीओ में कोई शेयर नहीं बेच रहे हैं। एफएएल कॉर्पोरेशन का स्वामित्व फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स के पास है, जिसके पास गो डिजिट की 45.3% हिस्सेदारी है। इसके अलावा कंपनी में कामेश गोयल और ओबेन वेंचर्स एलएलपी के पास 14.96% और 39.79% हिस्सेदारी है।

कैसे रहे फाइनेंशियल रिजल्ट

वित्तीय वर्ष 2022 में गो डिजिट इंश्योरेंस का नेट लॉस बढ़कर ₹295 करोड़ हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2021 में यह ₹122 था। FY22 के लिए कंपनी की कुल आय ₹3,841 करोड़ रही। FY22 में प्रीमियम आय FY21 से 62 प्रतिशत बढ़ी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें