₹230 के पार जाएगा दिग्गज ऑटो कंपनी का शेयर! अप्रैल महीने में बढ़ी है बिक्री
- Ashok leyland share: बीते कुछ दिन से ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी अशोक लीलैंड के शेयर में सुस्ती है। इस माहौल के बीच घरेलू ब्रोकरेज एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है।
Ashok leyland share: बीते कुछ दिन से ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी अशोक लीलैंड के शेयर में सुस्ती है। इस माहौल के बीच घरेलू ब्रोकरेज एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। एक्सिस सिक्योरिटीज के टेक्नीकल रिसर्च हेड राजेश पालवीय ने कहा कि ज्यादातर ऑटोमोबाइल शेयरों में अच्छा रुझान दिख रहा है। राजेश पालवीय को अनुमान है कि यह शेयर 210 रुपये के स्तर को पार कर सकता है। एक अन्य ब्रोकरेज का अनुमान है कि यह शेयर 230 रुपये के पार जा सकता है।
क्या कहा ब्रोकरेज ने
राजेश पालवीय ने बिजनेस टुडे टीवी को बताया हमारा मानना है कि ऑटो सेक्टर आगे बढ़ सकता है। बाजार विश्लेषक ने कहा कि शॉर्ट टर्म में यह शेयर 210-215 रुपये के स्तर तक जा सकता है। बता दें कि शेयर की कीमत अभी 200 रुपये के स्तर पर है। यह शेयर के 52 हफ्ते के हाई से थोड़ा कम है। 3 मई 2024 को शेयर की कीमत 205.10 रुपये तक पहुंच गई थी। 25 मई 2023 को शेयर 144.20 रुपये पर बंद हुआ। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल है।
232 रुपये तक जाएगा शेयर
घरेलू ब्रोकरेज फर्म एसएमसी ग्लोबल ने भी अशोक लीलैंड के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा- पिछले हफ्ते शेयर 190 रुपये के महत्वपूर्ण ब्रेकआउट स्तर को तोड़ते हुए 52-सप्ताह के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। आगे भी बढ़त की संभावना है। इस शेयर को 175 रुपये के स्तर पर स्टॉप लॉस के साथ खरीदा जा सकता है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 230-232 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
कैसी रही बिक्री
कॉमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी अशोक लीलैंड की अप्रैल महीने में कुल थोक बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी है। अब यह 14,271 इकाई हो गई। यह पिछले साल इसी महीने में यह 12,974 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि घरेलू बिक्री पिछले महीने नौ प्रतिशत बढ़कर 13,446 इकाई हो गई, जबकि अप्रैल 2023 में यह 12,366 इकाई थी। घरेलू बाजार में मध्यम और भारी कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 8,611 इकाई रही जबकि एक साल पहले इसी महीने में 7,422 इकाई थी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।