टाटा के इस शेयर को बेचकर निकल रहे निवेशक, एक्सपर्ट बोले-अभी 45% टूटेगा भाव
- Tata Power share price: मार्च तिमाही के नतीजे के बाद टाटा की कंपनी- टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के शेयरों में सुस्ती आ गई है। गुरुवार को ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर 3% टूट गया।
Tata Power share price: मार्च तिमाही के नतीजे के बाद टाटा की कंपनी- टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के शेयरों में सुस्ती आ गई है। गुरुवार को ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर 3% टूट गया और भाव 419.55 रुपये पर आ गया। इस बीच, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि उसे अगले 12 महीनों में शेयर में 45% तक की गिरावट की आशंका है। ब्रोकरेज ने टाटा पावर शेयर पर 'सेल' रेटिंग दी है और प्रति शेयर ₹240 का टारगेट प्राइस रखा है। बता दें कि पिछले छह महीनों में स्टॉक में 75% और पिछले 12 महीनों में 110% से अधिक की वृद्धि हुई है।
सीएलएसए का टारगेट प्राइस
एक अन्य ब्रोकिंग फर्म सीएलएसए ने भी टाटा पावर को ₹297 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ 'बेचने' की सिफारिश की है। सीएलएसए ने कहा कि यह शेयर वित्त वर्ष 2025 के कमाई अनुमान से 35 गुना महंगा है। सीएलएसए ने कहा कि कंपनी के नतीजों की गुणवत्ता चुनौतीपूर्ण बनी हुई है, जिसमें एकमुश्त डिविडेंड टैक्स के बाद प्रॉफिट का सपोर्ट करता है।
टाटा पावर पर कवरेज करने वाले 21 विश्लेषकों में से आठ ने 'खरीदें' रेटिंग दी है। वहीं, तीन ने 'होल्ड' करने की सलाह दी है। इसके अलावा अन्य 10 विश्लेषकों ने शेयर 'बेचने' की सलाह दी है। विश्लेषकों के बीच आम सहमति यह बताती है कि शेयर मौजूदा स्तर से 20% गिर सकता है।
कैसे रहे मार्च तिमाही के नतीजे
टाटा समूह की कंपनी ने मार्च तिमाही में प्रॉफिट में सालाना आधार पर 11% की बढ़ोतरी दर्ज की, जो 1046 करोड़ रुपये रहा। वहीं, पिछले साल की समान तिमाही में यह 939 करोड़ रुपये था। 31 मार्च को समाप्त तिमाही में कंपनी का राजस्व 27% बढ़कर 15,846.50 करोड़ रुपये हो गया। टाटा पावर के निदेशक मंडल ने 1 रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर दो रुपये प्रति इक्विटी (200 प्रतिशत) के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। कंपनी ने डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड तारीख चार जुलाई, 2024 तय की है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।