Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vijay Kedia Holds Sudarshan Chemical 10 lakh Share company Stock soared over 21000 Percent

विजय केडिया के पास इस कंपनी के 1000000 शेयर, 21000% चढ़ चुका है शेयर का दाम

  • सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज के शेयर तेजी के साथ 1000 रुपये के करीब पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 21000% से ज्यादा का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। विजय केडिया के पास सुदर्शन केमिकल के 10 लाख शेयर हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 10:54 AM
share Share
Follow Us on
विजय केडिया के पास इस कंपनी के 1000000 शेयर, 21000% चढ़ चुका है शेयर का दाम

सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 6 पर्सेंट से अधिक उछलकर 998 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 दिन में सुदर्शन केमिकल के शेयरों में 20 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर शुरुआत से लेकर अब तक 21000 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया का सुदर्शन केमिकल पर बड़ा दांव है। केडिया के पास इस केमिकल कंपनी के 1000000 शेयर हैं।

21000% से ज्यादा उछल गए हैं सुदर्शन केमिकल के शेयर
सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज के शेयरों ने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। केमिकल कंपनी के शेयर 21500 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज के शेयर 6 फरवरी 2002 को 4.58 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 7 मार्च 2025 को 998 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 5 साल में सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज के शेयरों में 168 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1235 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 534.60 रुपये है।

ये भी पढ़ें:25000% की तूफानी तेजी, 15 पैसे से 37 रुपये के पार पहुंचा यह मल्टीबैगर शेयर

विजय केडिया के पास सुदर्शन केमिकल के 1000000 शेयर
दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया का सुदर्शन केमिकल पर बड़ा दांव है। केडिया के पास सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज के 1000000 शेयर हैं। केडिया के पास कंपनी में 1.27 पर्सेंट हिस्सेदारी है। म्यूचुअल फंड्स ने भी सुदर्शन केमिकल पर बड़ा दांव लगाया हुआ है। 13 म्यूचुअल फंड्स के पास सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज के 1,66,22,369 शेयर हैं। म्यूचुअल फंड्स की कंपनी में 20.89 पर्सेंट हिस्सेदारी है।

ये भी पढ़ें:नवरत्न डिफेंस कंपनी पर फिदा एक्सपर्ट्स, 26 में से 23 ने कहा खरीद लो, 2% उछला भाव

सुदर्शन केमिकल ने पूरा किया ह्यूबैक ग्रुप का अधिग्रहण
सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज (Sudarshan Chemical Industries) ने अपने पूर्ण मालिकाना हक वाली इकाई सुदर्शन यूरोप बी.वी के जरिए पहले अनाउंस किए गए जर्मनी बेस्ड ह्यूबैक ग्रुप का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। कंपनी ने एसेट और शेयर डील के कॉम्बिनेशन के जरिए यह डील की है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।