नवरत्न डिफेंस कंपनी पर फिदा एक्सपर्ट्स, 26 में से 23 ने कहा खरीद लो, 2% उछला भाव
- बीएसई में आज डिफेंस सेक्टर की भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। स्टॉक आज यानी शुक्रवार को 276.25 रुपये के लेवल पर खुला था। सुबह 9.47 मिनट तक कंपनी के शेयरों का इंट्रा-डे हाई 279.65 रुपये रहा है।

Defence Stock: नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited) को 577 करोड़ रुपये का अतिरिक्त काम मिला है। स्टॉक एक्सचेंज को इसकी जानकारी कंपनी की तरफ से दी गई है। इस नए ऑर्डर के साथ अब मौजूदा वित्त वर्ष में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को 13724 करोड़ रुपये का काम मिल चुका है।
2 प्रतिशत से अधिक चढ़ चुका है शेयर
बीएसई में आज डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। स्टॉक आज यानी शुक्रवार को 276.25 रुपये के लेवल पर खुला था। सुबह 9.47 मिनट तक कंपनी के शेयरों का इंट्रा-डे हाई 279.65 रुपये रहा है।
एक्सपर्ट का भरोसा कायम
ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन इस कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर बुलिश हैं। ब्रोकरेज हाउस ने ‘ओवरवेट’ की रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज हाउस ने 343 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। जोकि गुरुवार की क्लोजिंग की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक है। हाल ही में कंपनी के शेयरों में 340 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद गिरावट देखने को मिली थी। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि यह अच्छा मौका है इस कंपनी में निवेश करने का।
सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार 26 एनालिस्ट जो बीईएल को कवर कर रहे हैं उसमें से 23 ने इस डिफेंस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। वहीं, एक ने होल्ड और 2 बेचने की बात कही है।
तिसरी तिमाही कंपनी के लिए रही थी शानदार
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही ममें 1316 करोड़ रुपये रहा था। जोकि सालाना आधाक पर 47.30 प्रतिशत अधिक है। भले ही बीते कुछ महीने कंपनी के लिए कठिन रहे हों लेकिन इसके बाद भी यह स्टॉक 29 प्रतिशत का रिटर्न एक साल में देने का सफल रहा है। बता दें, बीईएल का 52 वीक हाई 340.35 रुपये और 52 वीक लो लेवल 179.20 रुपये है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान यहां प्रस्तुत जानकारी के आधार पर शेयरों को बेचने और खरीदने की सलाह नहीं देता है।)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।