Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger Hazoor Multi Projects Share soared over 25000 percent in 5 year

25000% की तूफानी तेजी, 15 पैसे से 37 रुपये के पार पहुंचा यह मल्टीबैगर शेयर

  • एक छोटी कंपनी हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर 5 साल में 25000% से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 15 पैसे से बढ़कर 37 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स अपने शेयरों का भी बंटवारा कर चुकी है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 March 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
25000% की तूफानी तेजी, 15 पैसे से 37 रुपये के पार पहुंचा यह मल्टीबैगर शेयर

एक छोटी कंपनी हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर गुरुवार को 13 पर्सेंट से अधिक उछलकर 37.83 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले पांच साल में कंपनी ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर 5 साल में 25000 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 15 पैसे से बढ़कर 37 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स अपने शेयरों का भी बंटवारा कर चुकी है।

25000% से ज्यादा उछल गए हैं हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स (Hazoor Multi Projects) के शेयर 30 मार्च 2020 को 15 पैसे पर थे। कंपनी के शेयर 6 मार्च 2025 को 37.83 रुपये पर बंद हुए हैं। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर पिछले 5 साल में 25,120 पर्सेंट उछल गए हैं। वहीं, पिछले 4 साल में कंपनी के शेयर 11000 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। पिछले 3 साल में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों में 1333 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 2.64 रुपये से बढ़कर 37 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 63.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 28.41 रुपये है।

ये भी पढ़ें:स्मॉलकैप कंपनी के हाथ लगे कई सप्लाई ऑर्डर, शेयरों में आई तूफानी तेजी

शेयरों का बंटवारा भी कर चुकी है कंपनी
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) कर चुकी है। कंपनी ने अपने शेयरों को 10 टुकड़ों में बांटा है। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स ने पिछले साल नवंबर में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा है।

ये भी पढ़ें:डबल गिफ्ट बांट रही कंपनी, रेखा झुनझुनवाला के पास हैं 1 करोड़ से ज्यादा शेयर

एक महीने में 26% से ज्यादा टूट गए हैं शेयर
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर पिछले एक महीने में 26 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 6 फरवरी 2025 पर 51.68 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 6 मार्च 2023 को 37.83 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल अब तक हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों में 29 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। पिछले 2 महीने में कंपनी के शेयरों में 33 पर्सेंट की गिरावट आई है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।