Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vijay Kedia have Elecon engineering share big stake 24 lakh shares price down 39 percent

विजय केडिया के पास हैं इस कंपनी के 24 लाख शेयर, अभी 39% सस्ता चल रहा भाव, आपका है दांव?

  • Vijay Kedia Portfolio stock: कंपनी के शेयर बीते गुरुवार को 2% तक गिरकर 437.60 रुपये पर आ गए थे। इस साल अब तक इसमें करीबन 32% तक की गिरावट देखी गई है। बता दें कि कंपनी के शेयर में बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया का भी बड़ा दांव है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 Feb 2025 07:43 AM
share Share
Follow Us on
विजय केडिया के पास हैं इस कंपनी के 24 लाख शेयर, अभी 39% सस्ता चल रहा भाव, आपका है दांव?

Elecon engineering Share: शेयर बाजार में लगातार गिरावट के बीच, एलकॉन इंजीनियरिंग के शेयर इन दिनों चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर बीते गुरुवार को 2% तक गिरकर 437.60 रुपये पर आ गए थे। इस साल अब तक इसमें करीबन 32% तक की गिरावट देखी गई है। बता दें कि कंपनी के शेयर में बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया का भी बड़ा दांव है।

कितनी है हिस्सेदारी

कंपनी में विजय केडिया की वर्तमान होल्डिंग वैल्यू 110.30 करोड़ रुपये है। यह कंपनी में 24,50,000 शेयर के बराबर है। विजय केडिया के पास कंपनी में 1.9 प्रतिशत स्टेक है। शेयर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 739 रुपये से 39.10 प्रतिशत गिर गया है। इसका 52 वीक का लो प्राइस 395.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 9,819.74 करोड़ रुपये है। बता दें कि एलकॉन इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड, 1951 में स्थापित एक प्रमुख भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है। यह औद्योगिक गियर और सामग्री हैंडलिंग उपकरण के निर्माण में सक्रिय है।

ये भी पढ़ें:टूटकर ₹5 पर आ सकता है यह भाव, एक्सपर्ट का है अनुमान, 60% तक लुढ़क चुका है भाव

बाजार में लगातार गिरावट

बता दे कि इस सप्ताह बाजार में लगातार गिरावट देखी गई है। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में गुरुवार को दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी लगभग स्थिर बंद हुए थे। विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने और वायदा एवं विकल्प खंड में मासिक सौदों के निपटान के अंतिम दिन बाजार में उतार-चढ़ाव आया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 10.31 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 74,612.43 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 74,834.09 अंक तक गया और नीचे में 74,520.78 अंक तक आया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.50 अंक यानी 0.01 प्रतिशत फिसलकर 22,545.05 अंक पर बंद हुआ था। इसके साथ निफ्टी में लगातार सातवें सत्र में गिरावट जारी रही।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें