विजय केडिया ने खरीदे हैं इस कंपनी के 10 लाख शेयर, अब कंपनी ने की बड़ी डील, शेयर बना रॉकेट
- Vijay Kedia Stock: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल एक शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 4% से अधिक की तेजी देखी गई।

Vijay Kedia Stock: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल एक शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 4% से अधिक की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 866.05 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। यह शेयर- सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड का है। र्सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, कंपनी ने दुनिया के दूसरे सबसे बड़े पिगमेंट निर्माता का अधिग्रहण किया है।
क्या है डिटेल
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, सुदर्शन केमिकल्स द्वारा जर्मनी के ग्लोबल पिगमेंट बिजनेस ऑपरेशंस (दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा) के ह्यूबैक ग्रुप का अधिग्रहण पूरा करने के बाद कंपनी का स्टॉक फोकस में है। यह डील 3 मार्च 2025 को हुई थी। बता दें कि सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, कार्बनिक और अकार्बनिक पिगमेंट, इफेक्ट पिगमेंट की एक डिटेल चेन का निर्माण और बिक्री करता है। इसका मार्केट कैप 6,741 करोड़ रुपये है। इस अधिग्रहण से सुदर्शन को अपने पोर्टफोलियो को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों तक विस्तारित करने और अमेरिका और यूरोप सहित बाजारों में मजबूत उपस्थिति तक पहुंचने में लाभ होगा।
विजय केडिया के पास 10 लाख शेयर
29 जनवरी 2025 तक, प्रमुख निवेशक विजय केडिया की सुदर्शन केमिकल्स में लगभग 1.27 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 10,00,000 शेयर है। उन्होंने दिसंबर 2024 तक अपनी हिस्सेदारी 1.44 प्रतिशत से कम कर दी। पिछले एक साल में स्टॉक ने लगभग 44 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और इस प्रकार उसी अवधि में निफ्टी इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति
सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज का परिचालन से समेकित रेवेन्यू सालाना आधार पर दिसंबर तिमाही में 17.79 प्रतिशत बढ़कर 666.42 करोड़ रुपये रहा। Q3FY24 में 565.75 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी का नेट मुनाफा Q3FY25 में 96.50 प्रतिशत गिरकर 0.51 करोड़ रुपये रहा। यह Q3FY24 में 14.59 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2024 तक, कंपनी के परिचालन राजस्व में पिगमेंट से 90.18 प्रतिशत और अन्य से शेष 9.81 प्रतिशत शामिल है। पिगमेंट से होने वाले परिचालन मुनाफे का बड़ा योगदान है, इस प्रकार साल-दर-साल आधार पर इसमें 22.73 प्रतिशत की वृद्धि हुई। केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जिसकी स्थापना 1951 में हुई और इसका मुख्यालय पुणे, भारत में है, पिगमेंट और रंगों का एक प्रमुख वैश्विक निर्माता है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।