Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vibhor Steel Tubes Share surges 19 percent today 332 rupees share price

₹151 पर आया था IPO, ₹332 पर आ गया शेयर, खरीदने की मची लूट, 19% चढ़ा भाव

  • Vibhor Steel Tubes Share: विभोर स्टील ट्यूब्स के शेयर आज के इंट्राडे कारोबार में वॉल्यूम में मजबूत बढ़ोतरी के कारण 19% से अधिक बढ़कर ₹332 प्रति शेयर पर पहुंच गए।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 3 April 2024 05:13 PM
share Share

Vibhor Steel Tubes Share: विभोर स्टील ट्यूब्स के शेयर आज के इंट्राडे कारोबार में वॉल्यूम में मजबूत बढ़ोतरी के कारण 19% से अधिक बढ़कर ₹332 प्रति शेयर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में लगातार तीसरे कारोबारी सेशन में तेजी देखने को मिली है। इससे पिछले तीन दिनों में कुल लाभ 32% हो गया है। हाल ही में कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हुई थी। विभोर स्टील ट्यूब्स के शेयर इसी साल फरवरी में लिस्ट हुए थे। इसका आईपीओ प्राइस ₹151 था। कंपनी के शेयर 181% प्रीमियम पर लिस्ट 425 रुपये पर हुए थे। विभोर स्टील ट्यूब्स का मार्केट कैप 612.39 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी का कारोबार

विभोर स्टील ट्यूब्स एक निर्माता और निर्यातक है जो माइल्ड स्टील, कार्बन स्टील, ईआरडब्ल्यू ब्लैक और गैल्वेनाइज्ड पाइप, खोखले स्टील पाइप और कोल्ड-रोल्ड स्टील (CR) स्ट्रिप्स और कॉइल्स में विशेषज्ञता रखता है। 2003 से इसने जिंदल पाइप्स लिमिटेड के साथ एक उपयोगी सहयोग बनाए रखा है, जो प्रसिद्ध ब्रांड "जिंदल स्टार" के तहत तैयार माल का प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूट करता है।

 

ये भी पढ़ें:₹46 के शेयर में लगातार लग रहा अपर सर्किट, अंबानी से की है डील, 8 अप्रैल को बैठक
ये भी पढ़ें:कंस्ट्रक्शन कंपनी के पास ₹19,000 करोड़ का ऑर्डर, 788% चढ़ गया शेयर, ₹63 है भाव

कंपनी की वित्तीय स्थिति

कर पश्चात लाभ (पीएटी) वित्त वर्ष 2021 में ₹0.69 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में ₹11.33 करोड़ और वित्त वर्ष 2023 में ₹21.07 करोड़ हो गया। H1FY24 में, कंपनी ने ₹531.24 करोड़ का राजस्व और ₹8.52 करोड़ का PAT रिपोर्ट किया। कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन में पिछले तीन वित्तीय सालों में रेवेन्यू और लाभ दोनों में लगातार वृद्धि देखी गई है। परिचालन से राजस्व वित्त वर्ष 2021 में ₹511.51 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में ₹818.48 करोड़ और फिर वित्त वर्ष 2023 में ₹1,114.38 करोड़ हो गया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें