Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny stock Gujarat Toolroom share surges 5 percent upper circuit now 8 April meeting

₹46 के शेयर में 3 दिन से लग रहा अपर सर्किट, अंबानी से की है डील, अब 8 अप्रैल को अहम बैठक

  • Gujarat Toolroom share price: एसएमई कंपनी- गुजरात टूलरूम के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी इस शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 3 April 2024 04:43 PM
share Share

Gujarat Toolroom share price: एसएमई कंपनी- गुजरात टूलरूम के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी इस शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। एक दिन पहले की क्लोजिंग 44.64 रुपये के मुकाबले शेयर 46.87 रुपये पर बंद हुआ। बता दें कि शेयर में लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट लगा है। इस शेयर ने 11 मार्च 2024 को 62.97 रुपये के 52 हफ्ते के हाई को टच किया था। वहीं, अप्रैल 2023 में शेयर की कीमत 8.92 रुपये के 52 हफ्ते के निचले स्तर तक गई थी।

डिविडेंड दे रही कंपनी

हाल ही में गुजरात टूलरूम ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि कंपनी 100 प्रतिशत से 165 प्रतिशत तक डिविडेंड भुगतान के प्रस्ताव पर विचार करने वाली है। यह प्रति शेयर 42 रुपये से 50 रुपये तक है। कंपनी के बोर्ड की 8 अप्रैल 2024 को होने वाली बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा और मंजूरी मिलेगी। कंपनी ने कहा कि शानदार वित्तीय नतीजों के बाद अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का प्रस्ताव है।

 

ये भी पढ़ें:कंस्ट्रक्शन कंपनी के पास ₹19,000 करोड़ का ऑर्डर, 788% चढ़ गया शेयर, ₹63 है भाव

शेयरहोल्डिंग पैटर्न क्या है

गुजरात टूलरूम के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 0.37 फीसदी की है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 99.63 फीसदी है। कंपनी के 4 इंडिविजुअल्स प्रमोटर हैं।

ये भी पढ़ें:अडानी की इस कंपनी ने रचा इतिहास, गौतम अडानी ने कहा गर्व है, ₹1885 पर आया शेयर

रिलायंस के साथ डील

हाल ही में गुजरात टूलरूम ने मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के साथ डील की घोषणा की है। कंपनी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज से 29 करोड़ रुपये का एक आर्डर हासिल किया है। इस ऑर्डर के तहत कंस्ट्रक्शन मैटेरियल इक्विपमेंट की सप्लाई करनी है। कंपनी को आगे भी बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें