कंस्ट्रक्शन कंपनी के पास ₹19,000 करोड़ का ऑर्डर, 788% चढ़ गया शेयर, ₹63 पर आया भाव, निवेशक गदगद
- Patel Engineering Share: इंफ्रा और कंस्ट्रक्शन कंपनी पटेल इंजीनियरिंग के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज बुधवार को 1.7 पर्सेंट चढ़कर 63.55 रुपये पर पहुंच गए।
Patel Engineering Share: इंफ्रा और कंस्ट्रक्शन कंपनी पटेल इंजीनियरिंग के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज बुधवार को 1.7 पर्सेंट चढ़कर 63.55 रुपये पर पहुंच गए। पिछले पांच दिन में यह शेयर 10% से अधिक चढ़ गए हैं। पिछले एक साल में इसने 320 पर्सेंट तक का तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले साल 3 अप्रैल को इस शेयर की कीमत ₹14.95 थी। पिछले महीने 6 फरवरी को कंपनी पटेल इंजीनियरिंग के शेयर 79 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए थे। इस शानदार प्रदर्शन का श्रेय हाल के महीनों में कंपनी को मिले शानदार ऑर्डर को दिया जा सकता है।
पहले लगातार गिर रहा था शेयर
आपको बता दें कि वर्तमान में भले ही पटेल इंजीनियरिंग के शेयर शानदार रिटर्न दे रहे हैं। लेकिन जनवरी 2022 से फरवरी 2023 तक इसमें लगातार मुनाफावसूली देखी गई थी। इस दौरान इसमें करीबन 50% की गिरावट भी दर्ज की गई। वर्तमान में स्टॉक मार्च 2020 के निचले स्तर ₹7.10 के मुकाबले 788% चढ़ गया है।
कंपनी के पास ऑर्डर
02 मार्च को कंपनी ने एक संयुक्त उद्यम ऑर्डर हासिल किया था। इसकी कीमत 267.93 करोड़ रुपये थी। यह ऑर्डर प्रबलित सीमेंट कंक्रीट (आरसीसी) सुरक्षा दीवार के निर्माण के लिए तेलंगाना सरकार के सिंचाई और सीएडी विभाग से दिया गया था। इससे पहले जनवरी में कंपनी को अपने जेवी पार्टनर के सहयोग से नीरा देवघर राइट बैंक मुख्य नहर के लिए किमी 66 से किमी 76 तक और किमी 77 से किमी 87 तक पाइपलाइन वितरण नेटवर्क के निर्माण से जुड़ी परियोजनाओं के लिए महाराष्ट्र कृष्णा घाटी विकास निगम, पुणे से ऑर्डर मिला था।
बता दें कि कंपनी ने तिमाही के दौरान अपनी वित्तीय लागत को Q3 FY23 में ₹102 करोड़ से सफलतापूर्वक घटाकर ₹87 करोड़ कर दिया। कंपनी की दिसंबर तिमाही की आय रिपोर्ट के अनुसार, Q3FY24 के अंत में कंपनी के पास कुल ₹19,000 करोड़ (L1 ऑर्डर सहित) से अधिक का ऑर्डर बुक है।
कंपनी का कारोबार
पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड 1949 की कंपनी है और इसका मुख्यालय मुंबई में है। यह सिविल इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन सेक्टर की प्रमुख कंपनी है। कंपनी नेशनल हाइवे, पुलों, टनल, बांधों, हवाई अड्डों और विभिन्न अन्य इंफ्रा परियोजनाओं के निर्माण में माहिर है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।