Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़VI share surges 5 percent today after huge down 52 percent expert bullish

₹7 के शेयर को खरीदने की लूट, अभी 52% सस्ता मिल रहा स्टॉक, एक्सपर्ट पहले ही बोल दिया- ₹13 तक जाएगा भाव

  • Vodafone Idea share price: टेलीकॉम दिग्गज वोडाफोन आइडिया के शेयर आज कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में 5% से अधिक की तेजी दर्ज की गई है और यह शेयर 8.14 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। सोमवार को इसका बंद प्राइस 7.74 रुपये था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 01:27 PM
share Share
Follow Us on

Vodafone Idea share price: टेलीकॉम दिग्गज वोडाफोन आइडिया के शेयर आज कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में 5% से अधिक की तेजी दर्ज की गई है और यह शेयर 8.14 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। सोमवार को इसका बंद प्राइस 7.74 रुपये था। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी ने एक विनिवेश की घोषणा की है। ओमेगा टेलीकॉम होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (जिसके पास पहले 279,017,784 इक्विटी शेयर (कंपनी की इक्विटी शेयर पूंजी का 0.40 प्रतिशत) थे) ने वोडाफोन आइडिया के तरजीही इश्यू के जरिए के 1,084,594,607 इक्विटी शेयर हासिल किए।

इसी तरह, उषा मार्टिन टेलीमैटिक्स लिमिटेड (यूएमटीएल), जिसके पास 91,123,113 इक्विटी शेयर (इक्विटी शेयर पूंजी का 0.13 प्रतिशत) का स्वामित्व है, ने समान तरजीही इश्यू के जरिए से 608,623,754 अतिरिक्त इक्विटी शेयर हासिल किए। पिछले 1 साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों की संपत्ति का 50 प्रतिशत से अधिक खो दिया है, जबकि जनवरी 2025 में अब तक इसमें 2 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

ये भी पढ़ें:लिस्टिंग के बाद शेयर खरीदने की लूट, 20% का लगा अपर सर्किट, पहले ही दिन मुनाफा
ये भी पढ़ें:टाटा के इस शेयर ने पकड़ी अचानक रॉकेट की स्पीड, लगातार सुस्त चल रहा था भाव

ब्रोकरेज की राय

सिटी ने हाल ही में सरकार द्वारा बैंक गारंटी की छूट को कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण राहत बताते हुए ₹13 प्रति शेयर (60 प्रतिशत बढ़ोतरी की संभावना) के टारगेट प्राइस के साथ वोडाफोन आइडिया पर 'बाय' कॉल जारी किया। बता दें कि वोडाफोन आइडिया के शेयर इस साल अब तक 2% और महीनेभर में 1% चढ़े हैं। हालांकि, सालभर में कंपनी के शेयर ने 51% और छह महीने में 52% तक टूटे हैं। इस साल अब तक 10 कारोबारी दिन में इसमें 2% तक की तेजी देखी गई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें