लिस्टिंग के बाद शेयर खरीदने की लूट, 20% का लगा अपर सर्किट, निवेशकों को पहले ही दिन मुनाफा
- Quadrant Future Tek IPO आज मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर शानदार लिस्टिंग हुई। क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक के शेयर बीएसई पर 29% तक चढ़कर 374 रुपये प्रीमियम पर लिस्ट हुए।
Quadrant Future Tek IPO: क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक का इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) आज मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर शानदार लिस्टिंग हुई। क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक के शेयर बीएसई पर 29% तक चढ़कर 374 रुपये प्रीमियम पर लिस्ट हुए। वहीं, एनएसई पर 28% तक चढ़कर 370 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के मिनटों बाद ही इस शेयर को खरीदने की लूट मच गई और इसमें 4% तक तेजी देखी गई। इसी के साथ यह शेयर 388 रुपये पर पहुंच गया। इंट्रा डे में इस शेयर में 20% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 448.75 रुपये के हाई पर पहुंच गया। बता दें कि क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक आईपीओ 7 से 9 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। पब्लिक इश्यू को कुल मिलाकर 186.66 गुना सब्सक्राइब किया गया था।
किस सेगमेंट से कितना सब्सक्रिप्शन
क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड के आईपीओ को शेयर बिक्री के अंतिम दिन 185.82 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री में 57,99,999 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,07,77,29,300 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। गैर-संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी को 254.16 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि रिटेल निवेशकों (आरआईआई) के कोटा को 243.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 132.54 गुना सब्सक्राइब किया गया। बता दें कि क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड के आईपीओ पहले दिन कुछ ही मिनटों में पूरा भर गया था।
एंकर निवेशकों से जुटाए थे 130 करोड़ रुपये
कंपनी ने एंकर निवेशकों से 130 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए थे। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 275-290 रुपये प्रति शेयर है।यह आईपीओ पूरी तरह से 290 करोड़ रुपये के नए शेयरों पर आधारित है और इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है। नए इश्यू से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा। कंपनी के शेयर बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में लिस्ट होने कि लिए प्रस्तावित थे।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।