Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Power Company Share skyrocket 4 percent price 356 rupees

टाटा के इस शेयर ने पकड़ी अचानक रॉकेट की स्पीड, लगातार सुस्त चल रहा था भाव, अब ₹356 पर पहुंचा शेयर

  • Tata Power Company Share: टाटा समूह की पावर कंपनी टाटा पावर के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 5% तक की तेजी देखी गई और यह शेयर 356.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इसका पिछला बंद प्राइस 340.10 रुपये था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 11:23 AM
share Share
Follow Us on

Tata Power Company Share: टाटा समूह की पावर कंपनी टाटा पावर के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 5% तक की तेजी देखी गई और यह शेयर 356.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इसका पिछला बंद प्राइस 340.10 रुपये था। बता दें कि कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है कि वह जल्द ही दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगी। इसके लिए तारीख का ऐलान किया है।

क्या कहा है कंपनी ने

सोमवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में टाटा समूह की कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही के लिए ऑडिट किए गए वित्तीय परिणामों पर विचार करने के लिए उसके बोर्ड मेंबर की बैठक अगले महीने मंगलवार, 4 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। बता दें कि बीएसई 100 इंडेक्स पर लिस्टेड टाटा पावर एक इलेक्ट्रिक पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी है। इसका वर्तमान में बीएसई पर मार्केट कैप 1,13,849 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:लिस्टिंग के साथ ही शेयर पर टूटे निवेशक, ₹183 पर आ गया भाव, पहले ही दिन मुनाफा
ये भी पढ़ें:29% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह IPO, पहले ही दिन ₹374 पर शेयर, निवेशकों को मुनाफा

टाटा पावर इन्वेस्टमेंट्स

बता दें कि टाटा समूह की कंपनी ने पिछले महीने पड़ोसी देश भूटान में बड़े निवेश की घोषणा की थी। टाटा पावर के सीईओ और एमडी प्रवीर सिन्हा ने दिसंबर में भूटान के 6,900 करोड़ रुपये के खोरलोचू हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट पर निर्माण शुरू होने की जानकारी दी थी। पूर्वी भूटान में खोलोंगचू नदी पर 600 मेगावाट की परियोजना सितंबर 2029 तक चालू होने का अनुमान है। भारत के बाहर हाइड्रो पावर प्लान को लेकर कंपनी ने हाल ही में कहा, ''हम भूटान पर नजर रख रहे हैं। खोरलोचू में 600 मेगावाट की परियोजना के लिए काम शुरू हो चुका है...सुरंग मोड़ का काम।'' इसके अलावा, टाटा कंपनी को अपने सीईओ के अनुसार, 2030 तक अपनी परिचालन क्षमता को 32 गीगावॉट तक बढ़ाने के लिए लगभग 1.46 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की उम्मीद है। FY24 में टाटा पावर की स्थापित क्षमता 15.6 GW थी, जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा 6.7 GW थी।

टाटा पावर शेयर की कीमत

बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक, टाटा पावर के स्टॉक में पिछले कुछ हफ्तों और महीनों से गिरावट आ रही है। महीनेभर में ही यह शेयर 17% और इस साल अब तक 10 कारोबारी दिन में यह शेयर 10% तक टूटा है। हालांकि, टाटा का स्टॉक पिछले 2 सालों में 64 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि 5 सालों में 472 प्रतिशत लाभ हुआ है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें