390 रुपये तक जा सकते हैं वेदांता के शेयर, रेटिंग अपग्रेड के बाद 2 साल के हाई पर पहुंचे
- वेदांता लिमिटेड के शेयर 2 साल के हाई पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में बुधवार को 8% की तेजी आई है। ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने वेदांता के शेयरों की रेटिंग अपग्रेड करके बाय कर दी है और 390 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
वेदांता लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। वेदांता के शेयर बुधवार को 8 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 369.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 2 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) के शेयरों में यह तेजी रेटिंग अपग्रेड के बाद आई है। ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने वेदांता के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इससे पहले, सीएलएसए (CLSA) ने वेदांता के शेयरों को अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी थी। वेदांता के शेयरों में मंगलवार को भी 5 पर्सेंट के करीब तेजी देखने को मिली थी।
390 रुपये तक जा सकते हैं कंपनी के शेयर
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने वेदांता के शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 390 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने पहले वेदांता के शेयरों के लिए 260 रुपये का टारगेट दिया था। सीएलएसए का कहना है कि अपने डायवर्सिफाइड एक्सपोजर के कारण वेदांता, कमोडिटी अपसाइकल से होने वाले बेनेफिट्स का लाभ उठाने की बेहतर स्थिति में है।
6 महीने में 65% चढ़ गए हैं वेदांता के शेयर
वेदांता के शेयरों में पिछले कुछ महीनों में तगड़ा उछाल आया है। वेदांता लिमिटेड के शेयर पिछले 6 महीने में 65 पर्सेंट के करीब चढ़ गए हैं। वेदांता के शेयर 11 अक्टूबर 2023 को 227.70 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 10 अप्रैल 2024 को 369.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। वेदांता के शेयरों में इस साल अब तक 45 पर्सेंट के करीब तेजी आई है। वेदांता के शेयर साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 257.20 रुपये पर थे, जो कि अब 369.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। वेदांता के शेयरों में पिछले एक महीने में 35 पर्सेंट की ताबड़तोड़ तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 369.60 रुपये है। वहीं, वेदांता लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 207.85 रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।