Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny stock Kisan Mouldings Share hits upper circuit today surges rs6 to 70 rupees

तूफान बन गया ₹6 वाला यह पेनी स्टॉक, लगातार दे रहा छप्परफाड़ रिटर्न, आज ₹70 पर आया भाव

  • Penny Stock: पाइप बनाने वाली कंपनी किसान मोल्डिंग्स के शेयर (Kisan Mouldings Share) लगातार चढ़ रहे हैं। कंपनी के शेयर ने एक साल में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 10 April 2024 02:25 PM
share Share
Follow Us on

Penny Stock: पाइप बनाने वाली कंपनी किसान मोल्डिंग्स के शेयर (Kisan Mouldings Share) लगातार चढ़ रहे हैं। कंपनी के शेयर ने एक साल में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। सालभर में यह शेयर 6 रुपये से 70 रुपये पर आ गया। यानी एक साल में इस पेनी स्टॉक ने 1,011 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। मार्च 2023 में इस पेनी स्टॉक की कीमत ₹6.38 थी, जो वर्तमान में ₹70.90 के हाई पर कारोबार कर रहा है। आज बुधवार को इस शेयर में 2% का अपर सर्किट लगा है और यह 70.90 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए।

इस साल लगातार दे रहा जबरदस्त रिटर्न

पिछले 4 सालों में मार्च 2020 के बाद से स्टॉक ने कई गुना रिटर्न दिया है। इस साल 2024 साल-दर-तारीख (YTD) में स्टॉक 449 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है। बता दें कि यह शेयर इस साल अब तक सभी 4 महीनों में पॉजिटिव रिटर्न दिया है। इस शेयर में मार्च में 45.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी, फरवरी में 170 प्रतिशत की तेजी और जनवरी 2024 में 19.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद अब तक अप्रैल में इसमें लगभग 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जनवरी 2024 से पहले, स्टॉक ने अक्टूबर से दिसंबर 2023 तक लगातार 3 महीनों में निगेटिव रिटर्न दिया था। उस अवधि में यह 18.5 प्रतिशत गिर गया था।

 

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 3 बोनस शेयर का ऐलान, खरीदने की लूट, लगातार चढ़ रहा भाव

कंपनी का कारोबार

किसान मोल्डिंग्स लिमिटेड भारत में जल प्रबंधन, सिंचाई, जल डिस्ट्रिब्यूटर, केबल डक्टिंग, पेयजल, ट्यूबवेल और सीवेज निपटान सिस्टम के लिए पाइप और फिटिंग बनाती और बेचती है। यह विभिन्न पाइप प्रदान करता है, जिसमें क्लोरीनयुक्त पॉलीविनाइल क्लोराइड प्लंबिंग सिस्टम, फ्री-फ्लो अनप्लास्टिक पॉलीविनाइल क्लोराइड (यूपीवीसी) प्लंबिंग पाइप, मिश्रित पाइपिंग सिस्टम, मिट्टी, अपशिष्ट और वर्षा जल पाइप और फिटिंग आदि शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:15 अप्रैल को आ रहा यह IPO, प्राइस बैंड ₹85, चेक करें GMP

कंपनी की स्थापना 1982 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई, भारत में है। बता दें कि पिछले महीने (मार्च 2024) में, एपीएल अपोलो समूह का हिस्सा अपोलो पाइप्स लिमिटेड ने पीवीसी पाइप और फिटिंग क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत करने के लक्ष्य के साथ किसान मोल्डिंग्स लिमिटेड (केएमएल) में 53.57 प्रतिशत बहुमत हिस्सेदारी ₹118.40 करोड़ में हासिल की थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें