Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vedanta Ltd announced 4th time dividend reocrd date fixed

चौथी बार चर्चित कंपनी ने किया डिविडेंड देने का ऐलान, 24 दिसंबर रिकॉर्ड डेट, आपके पास है यह शेयर?

  • अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाली माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड के शेयर आने वाले दिनों में फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, कंपनी के बोर्ड ने आज सोमवार को ₹8.5 प्रति शेयर के अपने चौथे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Dec 2024 06:16 PM
share Share
Follow Us on

Vedanta Ltd Share: अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाली माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड के शेयर आने वाले दिनों में फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, कंपनी के बोर्ड ने आज सोमवार को ₹8.5 प्रति शेयर के अपने चौथे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है। यह घोषणा सोमवार, 16 दिसंबर को बाजार बंद होने के बाद की गई। बता दें कि यह घोषणा कंपनी ने 12 दिसंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में बोर्ड मीटिंग के संबंध में की थी। वेदांता के प्रमोटरों के पास वर्तमान में कंपनी में 56.38% हिस्सेदारी है। इसके आधार पर उन्हें कुल 1,874 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा।

क्या है डिटेल?

वेदांता को शुरू में इस साल अक्टूबर में चौथे अंतरिम डिविडेंड पर विचार करने के लिए अपनी बोर्ड बैठक आयोजित करनी थी, लेकिन अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण इसे टाल दिया गया। डिविडेंड भुगतान की रिकॉर्ड तिथि 24 दिसंबर, 2024 तय की गई है। एल्युमीनियम, जस्ता, तांबा और तेल और गैस जैसे व्यावसायिक हितों वाली कंपनी इस साल अब तक पहले तीन बार डिविडेंड के रूप में ₹35 का भुगतान कर चुकी है। इसने क्रमशः ₹11 और ₹4 की दो पूर्व घोषणाओं के बाद हाल ही में ₹20 के अपने तीसरे अंतरिम डिविडेंड का भुगतान किया था।

ये भी पढ़ें:रॉकेट बना सोलर कंपनी का यह शेयर, लिस्टिंग के बाद से 2100% तक चढ़ गया है भाव
ये भी पढ़ें:पावर शेयर को खरीदने की मची लूट, ₹19 पर आया भाव, इस खबर का असर

इससे चालू वित्तीय वर्ष के लिए कुल भुगतान ₹43.5 प्रति शेयर हो गया है और वित्तीय वर्ष 2024 के लिए डिविडेंड के रूप में भुगतान किए गए ₹29.5 को पहले ही पार कर चुका है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023 में डिविडेंड के रूप में ₹100 से अधिक का भुगतान किया था। वेदांता वर्तमान में कंपनी को छह अलग-अलग लिस्टेड संस्थाओं में विभाजित करने की प्रक्रिया में है और शेयरधारक वर्तमान में लिस्टेड यूनिट के प्रत्येक शेयर के लिए प्रत्येक इकाई का एक शेयर प्राप्त करने के हकदार होंगे। कंपनी का लक्ष्य इस प्रक्रिया को चालू वित्त वर्ष के अंत तक पूरा करने का है।

कंपनी के शेयर

वेदांता लिमिटेड के शेयर सोमवार को 1.1 गिरावट के साथ ₹513.5 पर बंद हुए। डिविडेंड भुगतान को छोड़कर, इस साल स्टॉक का भाव पहले ही दोगुना हो गया है। 2024 में अब तक का 102% रिटर्न कंपनी के लिए 2021 के बाद से एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अच्छा है, इस दौरान स्टॉक में 110% की बढ़ोतरी हुई थी। शेयरों ने 2022 और 2023 दोनों में निगेटिव रिटर्न दिया था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें