Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Oriana Power shares surges 2100 percent from ipo price now sign mou with rajasthan govt

रॉकेट बना सोलर कंपनी का यह शेयर, लिस्टिंग के बाद से 2100% तक चढ़ गया है भाव, अब कंपनी का नया ऐलान

  • ओरियाना पावर ने सोमवार को बयान में कहा कि कंपनी ने हाल ही में जयपुर में संपन्न राइजिंग राजस्थान वैश्विक सम्मेलन के दौरान निवेश के संबंध में राजस्थान सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Dec 2024 05:53 PM
share Share
Follow Us on

Oriana Power shares: ओरियाना पावर के शेयर आज सोमवार को 10% चढ़कर 2545 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी खबर है। दरअसल, ओरियाना पावर ने राजस्थान में ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स के विकास के लिए 10,000 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है।

कंपनी ने क्या कहा?

ओरियाना पावर ने सोमवार को बयान में कहा कि कंपनी ने हाल ही में जयपुर में संपन्न राइजिंग राजस्थान वैश्विक सम्मेलन के दौरान निवेश के संबंध में राजस्थान सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते के तहत कंपनी राज्य में सौर, हरित हाइड्रोजन और एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशन (ईएसएस) समेत विभिन्न परियोजनाओं के विकास में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

ये भी पढ़ें:पावर शेयर को खरीदने की मची लूट, ₹19 पर आया भाव, इस खबर का असर
ये भी पढ़ें:₹111 पर जा सकता यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो देगा मुनाफा, LIC की भी हिस्सेदारी

₹118 पर आया था IPO

ओरियाना पावर का आईपीओ साल 2023 में ₹118 पर आया था। कंपनी के शेयरों की 155% प्रीमियम के साथ 302 रुपये पर लिस्टिंग हुई थी। यानी आईपीओ प्राइस से अब तक यह शेयर करीबन 2100% तक चढ़ गया है। कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 2,984 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 450 रुपये है। इसका मार्केट कैप 5,057.44 करोड़ रुपये है। ओरियाना पावर आईपीओ अगस्त 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और सार्वजनिक निर्गम 1 अगस्त से 3 अगस्त 2023 तक बोली लगाने के लिए खोला गया था। बुक बिल्ड इश्यू को ₹115 से ₹118 प्रति इक्विटी शेयर और एक लॉट के मूल्य बैंड पर पेश किया गया था।

2013 में स्थापित ओरियाना पावर लिमिटेड दो मुख्य कारोबारी सेक्टर में सक्रिय है- ईपीसी प्रदान करना और सोलर एनर्जी परियोजनाओं का संचालन, और बूट (निर्माण, स्वामित्व, संचालन, हस्तांतरण) आधार पर सोलर एनर्जी सॉल्यूशन की पेशकश करना।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें