पावर शेयर को खरीदने की मची लूट, ₹19 पर आया भाव, इस खबर का असर
- Jaiprakash Power Ventures shares: जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (जेपी पावर) के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 4.72% चढ़कर 19.74 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।
Jaiprakash Power Ventures shares: जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (जेपी पावर) के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 4.72% चढ़कर 19.74 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इससे पहले शुक्रवार को यह शेयर 18.85 रुपये पर बंद हुआ था। आज पावर कंपनी के इस शेयर में तेजी के पीछे एक गुड न्यूज है। दरअसल, कंपनी पर लगाए गए लगभग ₹1334 करोड़ के जुर्माने पर रोक लगा दी गई है।
क्या है डिटेल
बता दें कि आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने खान और भूविज्ञान विभाग (डीएमजी) द्वारा कंपनी पर लगाए गए जुर्माने पर रोक लगा दी है। बता दें कि यह जुर्माना कुल मिलाकर लगभग 1,334 करोड़ रुपये था और यह कथित अवैध उत्खनन, भंडारण परिवहन और रेत की बिक्री से संबंधित विभिन्न मांग नोटिसों से संबंधित था। जेपी पावर ने कहा कि सैंड माइनिंग कॉन्ट्रैक्ट से संबंधित घटनाक्रम को उसके तिमाही परिणामों के साथ नोट्स में नियमित रूप से रिपोर्ट किया जा रहा है। जेपी पावर ने बताया कि उक्त माइनिंग वर्क मई 2023 में ही पूरा कर लिया गया था और कंपनी द्वारा सौंप दिया गया था।
कंपनी के शेयर
जेपी पावर के शेयर पिछले एक महीने में 15 फीसदी और साल-दर-साल 30 फीसदी ऊपर हैं। सालभर में इस शेयर में 36% तक की तेजी दर्ज की गई है। कंपनी के शेयर पिछले पांच साल में 1400% तक चढ़ा है। इस दौरान इसकी कीमत 1.35 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 23.99 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 12.23 रुपये है। इसका मार्केट कैप 13,138.08 करोड़ रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।