ट्रंप टैरिक से कांप रहा शेयर बाजार, भारतीय निवेशकों के ₹14 लाख करोड़ डूबे, अब अमेरिकी मार्केट में भी भूचाल
- भारतीय शेयर बाजार में करीबन 4000 अंकों की भारी गिरावट के बाद अब अमेरिकी मार्केट भी कारोबार के लिए ओपन हो गया है। आज सोमवार को भी लगातार तीसरे दिन यूएस मार्केट में भारी गिरावट देखी जा रही है।

US Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में करीबन 4000 अंकों की भारी गिरावट के बाद अब अमेरिकी मार्केट भी कारोबार के लिए ओपन हो गया है। आज सोमवार को भी लगातार तीसरे दिन यूएस मार्केट में भारी गिरावट देखी जा रही है। वॉल स्ट्रीट के मुख्य इंडेक्स सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ खुले। सुबह 09:40 बजे डॉव जोन्स 1,408.94 अंक (-3.68%) गिरकर 36,796.99 पर आ गया था। एसएंडपी 500 214.44 अंक (-4.23%) गिरकर 4,855.28 पर आ गया और नैस्डैक 709.40 अंक (-4.55%) गिरकर 14,850.11 पर आ गया।
दुनियाभर के बाजार हुए क्रैश
बता दें कि सोमवार को प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के शेयर बाजारों में गिरावट आई, जैसे कि यू.के. का FTSE 100 सूचकांक, जो 7 अप्रैल को ब्रिटेन के लिए बाजार खुलने के बाद 5 प्रतिशत से अधिक गिर गया। यूरोपीय बाजारों के साथ-साथ एशियाई बाजारों में भी गिरावट आई, जिसमें हांगकांग स्थित हैंग सेंग सूचकांक को सबसे अधिक झटका लगा, जिसमें 3,000 से अधिक अंक की गिरावट आई। सूचकांक पिछले बाजार बंद के समय 22,849.81 अंक की तुलना में 13.22 प्रतिशत गिरकर 19,828.30 अंक पर बंद हुआ। जापान का निक्केई 225 सूचकांक भी 2,600 अंक से अधिक टूटकर 31,136.58 अंक पर बंद हुआ, जबकि पिछली बार यह 33,780.58 अंक पर था।
भारतीय निवेशकों के डूबे 14 लाख करोड़ रुपये
वैश्विक बाजार में मंदी की आशंकाओं के बीच सोमवार को स्थानीय शेयर बाजार में भारी गिरावट आने से निवेशकों के 14 लाख करोड़ रुपये डूब गए। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 2,226.79 अंक यानी 2.95 प्रतिशत टूटकर 73,137.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 3,939.68 अंक का गोता लगाते हुए 71,425.01 अंक पर आ गया था। बीएसई पर छोटी कंपनियों का स्मॉलकैप सूचकांक भी 4.13 प्रतिशत के नुकसान में रहा, जबकि मिडकैप में 3.46 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस चौतरफा गिरावट का असर यह हुआ कि बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण एक ही कारोबारी सत्र में 14,09,225.71 करोड़ रुपये घटकर 3,89,25,660.75 करोड़ रुपये (4.54 लाख करोड़ डॉलर) रह गया।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।