बाजार में हाहाकर के बावजूद मालिक ने खरीद डाले कंपनी के 13 लाख शेयर, आशीष कचोलिया के पास भी 18 लाख शेयर
- Ashish Kacholia portfolio- बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक साल में बालू फोर्ज के शेयरों में 140% और पिछले दो वर्षों में 484% की तेजी आई है, जिससे निवेशकों को कई गुना लाभ हुआ है।

Ashish Kacholia portfolio: शेयर बाजार में भूचाल के बावजूद बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज (balu forge industries ltd share price) के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के एक प्रमोटर के प्रेफरेंशियल शेयरों के आवंटन के बाद स्मॉल-कैप कंपनी में अपनी हिस्सेदारी में बढ़ोतरी देखी गई। प्रमोटर की हिस्सेदारी में बढ़ोतरी भारतीय शेयर बाजार में चल रही उथल-पुथल के बीच हुई है, जिसने अधिकांश शेयर अपने लो प्राइस पर आ गए। कंपनी के शेयर आज 10% तक टूटकर 547.60 रुपये पर आ गए थे। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक साल में बालू फोर्ज के शेयरों में 140% और पिछले दो वर्षों में 484% की तेजी आई है, जिससे निवेशकों को कई गुना लाभ हुआ है।
कितनी हुई हिस्सेदारी
एक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, जयकरण जसपालसिंह चंदॉक को बालू फोर्ज के 13,25,000 प्रेफरेंशियल शेयर आवंटित किए गए, जो 1.20% हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसके चलते चंदॉक के पास शेयरों की संख्या बढ़कर 25,10,150 हो गई, जिससे कंपनी में उनकी कुल हिस्सेदारी 2.24% हो गई। 19 मार्च 2025 तक चंदॉक के पास बालू फोर्ज के 11,85,150 शेयर या 1.07% हिस्सेदारी थी।
आशीष कचोलिया की बड़ी हिस्सेदारी
कंपनी द्वारा दाखिल शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज भी प्रमुख निवेशक आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो का हिस्सा है। 19 मार्च 2025 तक कचोलिया के पास कंपनी के 18,65,933 शेयर थे, जो 1.68% हिस्सेदारी के बराबर थे। यह दिसंबर 2024 तिमाही तक उनके पास मौजूद 18,90,500 शेयरों (1.73% हिस्सेदारी) से कम था, जो दर्शाता है कि इस दिग्गज निवेशक ने तिमाही के दौरान कंपनी में मुनाफा कमाया।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।